top haryana

winter gedgets: बस इतनी सी कीमत में सर्दी दूर करता है ये इलेक्ट्रिक गैजेट, जल्दी लें आए घर

Electric Blankets under 2000 : हाल ही में ठंड ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है अभी तो सुबह श्याम हल्की ठंड हो रही है लेकिन जब कड़ाके की ठंड से लोग बहुत ज्यादा परेशान होते है अगर आप भी ठंड से बचना चाहते है तो आज हम आपके लिए बस इतनी सी कीमत में सर्दी दूर करने वाला इलेक्ट्रिक गैजेटलेकर आए है। आइए जानते है खबर में कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी-

 
winter gedgets: बस इतनी सी कीमत में सर्दी दूर करता है ये इलेक्ट्रिक गैजेट, जल्दी लें आए घर

TOP HARYANA: सर्दियों का मौसम आ गया है ऐसे में ठंड (Electric Blankets ) ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। अब हर घरों में ठंड से बचने के लिए लोग इलेक्ट्रिक गैजेट (Electric Blankets की तलाश में रहेंगे। ऐसे में कुछ लोग नॉर्मल तो कुछ लोग इलेक्ट्रिक कंबल भी खरीदना पंसद करते हैं। अगर आपका बजट कम है और आप इलेक्ट्रिक कंबल(electric blankets on sale) खरीदना चाहते हैं। आज हम आपको कम कीमत वाले गर्म कंबल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप कम कीमत  में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में।

Electric Blanket पर मिलने वाली छुट 


 


अमेजन (electric blankets on amazon)पर इस इलेक्ट्रिक कंबल (Electric Blankets पर आपको  53  प्रतिशत की बंपर छुट दी जा रही है।  डिस्काउंट के बाद आप इस कंबल को केवल 1899 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। कंपनी का कहना है की अगर आप इस इलेक्ट्रिक कंबल (electric blankets double bed) का यूज नहीं कर रहे है तब आपको इस कंबल को चार्ज पर लगा कर रखने की जरूरत नहीं है।  आप इस कंबल को लपेट कर रख सकते हैं और इसे गर्म न करें। 

Bhaven Heating Electric Blanket की कीमत


 


हेवेन कंपनी यह प्रोडक्टस कंबल नहीं बेड(electric blankets single bed) वार्मर है। यह आपको बेड को गर्म करने में मददगार है। जिसे आप चादर की तरह बेड पर बिछा सकते हैं और गर्म कर सकते हैं। गर्म होने के बाद आप बेड पर सो भी सकते हैं यह इलेक्ट्रिक वार्मर आपको ठंड का अहसास भी होने नहीं देगा और आराम से आप सर्दी के मौसम में गर्मी का अहसास ले सकते हैं। अमेजन से बेड वार्मर (Electric Blankets पर आपको 57 प्रतिशत तक की छुट पा सकते हैं। कंबल को आप 1999 रुपये की कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। 

Electric Bed Warmer


Bell कंपनी का ये प्रोडक्ट अमेजन पर 4.2 रेटिंग के साथ  खरीदने को मिला रहा है। इस बेड वार्मर (Electric Blankets पर  30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसके बाद यह कंबल आप   1599 रुपये  में खरीदने का मौका मिला रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी इस कंबल पर 10 साल की वारंटी भी दे रही है। 


Bell Electric Blanket


फ्लिपकार्ट पर इस इलेक्ट्रिक कंबल (Electric Bed Warmers)पर आपको लगभग   22 प्रतिशत तक की छुट दी जा रही है। यह कंबल आपको सेल से 1554 रुपये की कीमत (Bell Electric Blanket ki keemat)में खरीदने का मौका मिल रहा है।  कंपनी आपको इस  इलेक्ट्रिक कंबल पर  1 साल की भी दे रही है। यह कंबल सर्दियों के मौसम में बेहद काम आने वाली चीज है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूज ना करने पर इन कंबलो (Electric Blankets को चार्ज पर से हटा कर आप लपेट कर भी रख सकते हैं। 

Comfort Electric Blanket 


ये इलेक्ट्रिक कंबल आपको कड़ाके की ठंड (Electric Blankets से बचाने में मदद करता है।  यह कंबल आपको सर्दी के मौसम में गर्मी का अहसास दिलाएंगा। आप इस कंबल को अमेजन से कम कीमत में खरीद कर घर मंगवा सकते हैं। ये जानकारी हम आप लोगो के लिए लेकर आएं है ताकि आप ठंड(electric blankets on amazon) के मौसम से बचने के लिए सही कंगलों का चुनाव कर सकें। ऐसे में आपके पैसे भी खराब होने से बच जाएंगे और आपको यह भी मालूम हो जाएगा कि आपके लिए कौना सा इलेक्ट्रिक कंबल (Electric Blankets खरीदना बेस्ट होगा।