top haryana

गूगल कंपनी का मालिक कौन है!

Google: दोस्तों आपको पता ही होगा आज के समय में हर व्यक्ति का जीवन डिजिटल क्षेत्र की तरफ बढ़ता चला जा रहा है। इसमें गूगल का सबसे बड़ा हाथ है। क्योंकि आप कुछ भी गूगल पर सर्च करते है तो मात्र कुछ ही सेकंड में आपको रिजल्ट्स निकल कर दे देता है, बात करें तो इसके मालिक आखिरकार कौन है तो आइए जानते है खबर में विस्तार से...
 
 
गूगल कंपनी का मालिक कौन है- Google Company Ka Malik Kaun Hai?

TOP HARYANA: आज के समय में लगभग हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि Google दुनिया का सबसे बड़ा Plateform Engine है गूगल कंपनी के मालिक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन है. अगर इनकी पर्सनल लाइफ की बात की जाये तो ये अमेरिकी बिज़नेसमेन है और Larry Page का जन्म 26 मार्च 1973 को संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था और Sergey Brin का जन्म 21 अगस्त 1973 को मास्को, रूस में हुआ था. इन दोनों ही व्यक्तियों की रूचि कोडिंग और टेक्नोलॉजी में थी जिसके चलते इन्होंने गूगल जैसे सर्च इंजन का अविष्कार किया था आइए जानते है गूगल के बारें में और अधिक जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में....

 

Haryana Latest News: हरियाणा के इन हाईवो पर बनेंगे ब्रिज, लोगों को मिलेगा मुनाफा

 


 

जब गूगल की शुरुआत की गई थी उस समय इसका नाम BackRub था लेकिन बाद में इसे बदलकर गूगल रखा गया था. गूगल के फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन की मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी

 

 

 

जहाँ पर पढाई के दौरान इन्होंने Google कंपनी की शुरुआत करने का फैसला लिया और फिर 4 सितंबर 1998 को मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में एक प्राइवेट कंपनी के रूप में शुरुआत हुई थी.

 

Haryana Latest News: हरियाणा के इन हाईवो पर बनेंगे ब्रिज, लोगों को मिलेगा मुनाफा
 

 

 


बात की जाए कि गूगल का मालिक कौन है तो इसका सीधा सीधा सा जवाब है। कि गूगल का कोई एक मालिक नहीं है Larry Page aur aur Sergey brin ने वर्ष 2004 में गूगल का IPO Initial public offering लॉन्च कर दिया आई पी ओ (IPO) का सीधा मतलब होता है

 

 कि किसी कंपनी को जनता के लिए सर्वजनिक कर देना मतलब आप भी गूगल का शेयर खरीद कर इसके शेयर होल्डर बन सकते हैं इससे गूगल के कई सारे शेयर होल्डर हो गए हैं आप लोगों को कुछ बात समझ में आई।