top haryana

WhatsApp: मेटा के WhatsApp में मिलगे आपको यह कमाल के नए फीचर्स, मुश्किल काम होंगे आसान

WhatsApp: मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स को दे रही 2 न्यू फीचर्स, नए फीचर्स में चैनल देखने और रेगुलर चैट के नए फीचर जोड़े गए है। इन फीचर से आपके मुश्किल काम होंगे ओर भी आसान...

 
WhatsApp: मेटा के WhatsApp में मिलगे आपको यह कमाल के नए फीचर्स, मुश्किल काम होंगे आसान

TOP HARYANA: मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए हमेशा नए अपडेट और फीचर्स लाती है। इस बार कंपनी आपके लिए 2 शानदार नए फीचर्स लेकर आई है, एक तो रेगुलर चैट में इवेंट क्रिएट करने वाला और दूसरा पोल ऑप्शन में फोटो लगाने वाला फीचर है। इन दोनों नए फीचर्स से सभी यूजर्स की बहुत सारी मुश्किलें कम और आसान होने वाली है। मेटा कंपनी अपने इन अपडेट्स पर काम कर रही है और आने वाले कुछ ही दिनों में आपको यह फीचर्स अपने फोन में देखने को मिल सकते है। 


रेगुलर चैट में इवेंट क्रिएट करना 
WhatsApp अब तक आपको ग्रुप चैट्स और कम्युनिटी ग्रुप की सुविधा प्रधान कर रही थी, लेकिन अब कंपनी रेगुलर चैट्स में इसको शामिल करने वाली है। इस फीचर से यूजर्स को लोकेशन, कैमरा और गैलरी के साथ में आपको इवेंट का ऑप्शन देखने को मिलेगा। आपको केवल टैप करना है जिसके बाद इवेंट की तारीख चुननी और नाम देना होगा, आप इसमे अन्य जानकारी भी जोड़ सकते है। आप इस में इवेंट खत्म होने का समय भी डाल सकते हो ताकि सामने वाले को पता चल सके कि इवेंट कब तक है।  
वर्तमान समय में इस फीचर पर कार्य हो रहा है, पहले इसको बीटा यूजर्स को जारी होगा फिर सफल परिणाम के बाद सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।


पोल पर फोटो लगाने का ऑप्शन
WhatsApp में आप लोग रेगुलर चैट में इवेंट के अलावा पोल में फोटो लगाने वाले अपडेट पर कंपनी काम कर रही है। इससे चैनल ऑनर हर पोल पर फोटो अटैच करने का भी अलग से एक ऑप्शन मिलेगा, पोल के वॉटर्स के पास सभी पोल की विजुअल रिप्रजेंटेशन रहेगी। इस कारण वोटर को पोल पर क्लिक करने से पहले पोल की सारी जानकारी आसानी से समझ सकेगा। यह नया ऑप्शन इसलिए लाया जा रहा है ताकि आप ट्रैवल, डिजाइन और फूड टॉपिक्स वाले चैनल को आसानी से समझ और जान सकें।