WhatsApp ये 4 जबरदस्त फीचर्स से बदलेंगे कॉलिंग- वीडियो कॉल एक्सपीरियंस, जाने ये नए फीचर्स

TOP HARYANA: दोस्तों हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें की WhatsApp जल्दी ही नए फीचर्स को लॉन्च करने वाला है। आपको बता दें की इन फीचर्स की मदद से अब audio-video कॉलिंग को भी और अधिक बेहतर बनाया जा सकेगा। आइए जानते हैं इन नए फीचर्स के बारे में इस खबर में।
ग्रुप कॉल पर होगा नया ऑप्शन
पहले जब भी हम ग्रुप में कॉल करते थे तब ग्रुप में उपस्थित सभी मेंबर्स को एक साथ Notification जाता था। ऐसे में जो भी चाहे उसे जॉइन कर सकता था। परंतु अब वॉट्सऐप ने अपने इन नए फीचर में अच्छा ऑप्शन दिया है। अब आपको जिन लोगों को ग्रुप कॉल में ऐड उनका अब आप चयन कर सकते हैं।
चैट-मैसेज ट्रांसलेट फीचर
कंपनी ने कहा है कि अब Users की बातचीत को बेहतर बनाने के लिए चैट मैसेज को translate करने का फीचर भी आ रहा है। इससे यूजर्स ग्रुप कॉल्स में लोगों को चुनने से लेकर वीडियो कॉल के समय स्नैप तथा इंस्टा के जैसे मजेदार इफेक्ट्स का भी प्रयोग कर सकते हैं।
वीडियो कॉल में नए इफेक्ट्स
वीडियो कॉल में अब आपको बहुत ही जल्द नए इफेक्ट भी मिलने वाले है। इसका अर्थ है की अब आप वीडियो कॉल पर भी फिल्टर्स तथा इफेक्ट्स का मजा ले पाएंगे। इसके जरिए आप अब अच्छे-अच्छे इफेक्ट भी वीडियो कॉल पर ऐड कर सकेंगे।