WhatsApp Update: वॉट्सऐप के इस नए फीचर से होगी Uber राइड बुक, आया यह नया तरीका
WhatsApp Update: आप लोगों के लिए WhatsApp लेकर आया एक नया फीचर, कैब बुकिंग के लिए आप वॉट्सऐप की मदद ले और इस नंबर बुक होगी आप की कैब। साथ ही आप लोग ड्राइवर की भी जानकारी प्राप्त कर सकेगे।

TOP HARYANA: हम सभी के फोन में किसी कारण स्टोरेज की समस्या रहती है क्योंकि अधिक ज्यादा एप चलाने से फोन की स्टोरेज भर जाती है। हम लोग कैब बुक करने के लिए अलग से एप को डाउनलोड करते है जो बहुत हार्ड लगता है। इस समस्या का समाधान अब वॉट्सऐप ने कर दिया है, आप अपने फोन के WhatsApp से ही अब कैब बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए बस आपको एक मैसेज WhatsApp पर भेजना है और आपकी कैब बुक हो जाएगी।
WhatsApp इस तरह करें Uber कैब बुक
- WhatsApp से आप लोग किसी भी जगह पर जाने के लिए कैब बुक करे, सिर्फ आपको यह 7292000002 नंबर अपने फोन में करे सेव करने होगा।
- अपने फोन में नंबर सेव करने के बाद आपको अपने WhatsApp में इस नंबर को ओपन कारन है और चैट सेक्शन पर जाकर चैट में Hi लिखकर मैसेज भेजना है।
- Hi लिखने के बाद फोन आपको अपनी भाषा सलेक्ट के लिया कहेगा और आप अपनी भाषा सलेक्ट करके अपनी लोकेशन डाल दे, फिर अपनी पिकअप लोकेशन सलेक्ट कर दे जिसके बाद आपकी कैब बुक हो जाएगी।
- आपके WhatsApp पर ड्राइवर की सभी जानकारी शो होगी, आप पिन ड्राइवर को बता कर अपनी मंजिल तक जा सकते है।
ये तरीका भी काम आता है
यदि आपके Hi का मैसेज जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलता है, तो आप घबराए ना क्योंकि सभी डिवाइस में सर्विस-अलग से काम करती है। आपके फोन में तब लॉगिन का ऑप्शन आता है जिसको आप क्लिक करके अपनी सभी जानकारी, रजिस्टर्ड नंबर और OTP डालें। जानकारी भरकर अपना पसवॉर्ड डालकर अपनी कैब बुक करे और अपनी मंजिल तक जा सकते है।