top haryana

WhatsApp Scam से बचने के लिए मेटा को IT मंत्रालय का बड़ा अलर्ट, जानें क्या है नया कदम

भारत सरकार ने व्हाट्सऐप पर बढ़ते धोखाधड़ी के मामलों को लेकर, META कंपनी को कड़े कदम उठाने की बात कह रही है। MeitY के सचिव ने बताया है कि स्कैमर्स लगातार नए नए तरीकों से स्कैम कर रहे है, जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ रही है।
 
WhatsApp Scam से बचने के लिए मेटा को IT मंत्रालय का बड़ा अलर्ट, जानें क्या है नया कदम

Top Haryana: हाल ही में व्हाट्सऐप पर बढ़ते स्कैम को लेकर भारत सरकार ने META से कड़े कदम उठाने का आग्रह कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की व्हाट्सप्प पर लगातार स्कैमस बढ़ते जा रहे है। आइए जानते है META को क्या हिदायत दी गई। 

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड IT, लगातार स्कैम पर रोक लगाने के लिए प्रयास कर रही है। इसी के चलते मंत्रालय ने Meta से कहा है कि अब वह व्हाट्सऐप पर होने वाले स्कैम पर सख्त फैसले ले। यानी की व्हाट्सऐप पर होने वाले स्कैम्स को लेकर सरकार काफी चिंतित है।


भारतीय टेलीकॉम रेगुलेटर ने, META कंपनी से तुरंत इस पर निर्णय लेने की बात कही है। MeitY के सचिव एस कृष्णन ने ET से कहा है की, 'हमने स्कैम के मामले को मेटा के सामने रखा है। इसके लिए लगातार काम भी किया जा रहा है। अब स्कैमर्स नए-नए तरीके खोज रहे हैं जिनसे की लोगों को भी इससे चिंता होने लगी है।

2014 में META ने खरीदा था WhatsApp

मार्क जुकरबर्ग की कंपनी META के पास WhatsApp का स्वामित्व है। मेटा ने इसे साल 2014 में 19 बिलियन डॉलर की कीमत पर खरीदा था। एस कृष्णन का कहना है कि, हम मेटा के अधिकारियों के साथ बात कर रहे है। मोबाइल ऐप व्हाट्सऐप को लेकर भी हमने उनके आगे मामला भी उठाया है।

डिजिटल फ्रॉड रोकना चाहती सरकार

कृष्णन ने कहा है की, यदि कोई भी गलत कंटेंट शेयर किया जाता है, तो उसका भी एक पूरा प्रोसेस होता है। इन कंपनियों के पास ग्रीवांस ऑफिसर होना चाहिए, जो की इस पूरे मामले को देखे। वह लोग ऐप में या फिर बाहर से इस मुद्दे को उठा सकते है।