WhatsApp New Update: वॉट्स्ऐप चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, जानें

TOP HARYANA: वॉट्स्ऐप अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ निरंतर रूप से परिवर्तन करता रहता है। वॉट्स्ऐप अब तक लगभग सभी पुराने स्मार्टफोन्स में चल रहा है। परंतु अब प्लेटफॉर्म विचार कर रहा है कि कुछ पुराने आईओएस मॉडल्स के लिए सपोर्ट बंद किया जाए। वॉट्सऐप के द्वारा ऐलान कर दिया गया है कि 5 मई के पश्चात iOS के पुराने वर्जन में वॉट्सऐप नहीं चलेगा। यहां फन मॉडल्स के बारे में चर्चा की गई है जिनमें वॉट्सऐप बंद हो जाएगा।
इन मॉडल्स में काम नहीं करेगा वॉट्सऐप
अब इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप 15.1 से पुराने iOS वर्जन को सपोर्ट नहीं किया जाएगा। प्लेटफॉर्म ने TestFlight पर पुराने बीटा version के माध्यम से इसे एक्सेस करने वालों के लिए भी बंद कर दिया जाएगा।
पुराने मोबाइल जैसे iPhone 5s, iPhone 6, iPhone 6 Plus आदि के लिए बीटा टेस्टर्स से वॉट्सऐप सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा। इन डिवाइस को iOS 15 में सुधार नहीं किया जा सकता है। अभी वॉट्सऐप बीटा रिलीज खत्म होने से पहले कुछ और दिनों तक काम करता रहेगा। वॉट्सऐप यूजर्स अभी भी ऐप के स्टेबल वर्जन पर स्विच कर सकते है। इनको बहुत जल्द अपडेट मिलने वाली है, मई के पहले ही सप्ताह में अपडेट मिलेगी।
WhatsApp जब iOS 12, iOS 13 तथा iOS 14 के लिए सपोर्ट नहीं करेगा तब ये नया iOS वर्जन के साथ नए फीचर्स जाएगें। वॉट्सऐप की ऐप स्टोर लिस्टिंग के लिए अब iOS 15.1 या इसके पश्चात के वर्जन की आवश्यकता है।
यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करेगा वॉट्सऐप
इस परिवर्तन से पूर्व WhatsApp के द्वारा बीटा टेस्टर्स को इन डिवाइस पर लेटस्ट वर्जन इंस्टॉल करने से रोक दिया है। WhatsApp के द्वारा नए अपडेट लाए जा रहे है। WhatsApp नए iOS अपडेट के साथ अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए अनेक कोशिश कर रहा है।
iOS के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 25.1.10.72 को install करने से पूर्व, जिन लोगों ने अपने iPhone को बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर किया है उनका डिवाइस iOS 15.1 या बाद के वर्जन पर सूचारू रूप से चल रहा होना चाहिए।