top haryana

WhatsApp New Update : इस व्हाट्सप्प अपडेट के बाद बदल जाएगा, लुक और चलाने का एक्सपीरियंस

WhatsApp New Feature : क्या आप भी व्हाट्सप्प का  यूज  कर रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की हो सकती है। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि व्हाट्सप्प प्लेटफॉर्म ने यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर अपडेट किए है। यूजर्स को भी यह जबरदस्त फीचर बेहद पंसद आएंगे। आइए जानते हैं इस फीचर (WhatsApp Feature) में क्या-क्या नया मिलने वाला है।

 
WhatsApp

TOP HARYANA : वॉट्सऐप का यूज करने वालों के लिए ये जानकारी बेहद काम की हो सकती है। बता दें कि व्हाट्सप्प प्लेटफॉर्म ने यूजर के कम्युनिकेशन एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए  4 नए फीचर्स को अपडेट करने वाला है। यह फीचर के जरीए आपके वॉट्सऐप (WhatsApp Feature) यूज करने के एक्सपीरियंस ही बदल जाएगा। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार से। 

व्हाट्सप्प में मिलने वाले खास फीचर 

व्हाट्सप्प हर दिन अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लेकर आता रहता है। नए फीचर्स की टेस्टिंग करता है और उन्हें यूजर्स के लिए शुरू कर देता है। व्हाट्सप्प अब अपने यूजर्स के कॉलिंग और वीडियोकॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की के लिए धमाकेदार फीचर (whatsapp added for new features) लेकर आया है। जिसके जरीए प्लेटफॉर्म आपको कॉलिंग और वीडियोकॉलिंग में 4 नए फीचर्स देने की तैयारी कर रहा है। इन चार फीचर्स में आपको चैट मैसेज ट्रांसलेट, ग्रुप कॉल में Participant का चुनाव, वीडियो कॉल में नए इफेक्ट और फिल्टर, इसके अलावा बेहतर वीडियो क्वालिटी करने का भी ऑफर कर रहा है।  


ग्रुप कॉल पर मिलेगा नया ऑप्शन


पहले जब भी आप ग्रुप में कॉल करते थे तो ग्रुप में मौजूद सभी मेंबर्स को एक साथ नोटिफिकेशन मिल जाता है। ऐसे में जो चाहे उसे जॉइन कर लेता था। लेकिन अब वॉट्सऐप ने अपने नए फीचर में अच्छा ऑप्शन दे दिया है। अब आप सलेक्ट कर सकते हैं कि किन लोगों को ग्रुप कॉल में ऐड करना है। 


चैट मैसेज ट्रांसलेट फीचर भी होगा कमाल का 

कंपनी ने बताया है कि यूजर के कम्युनिकेशन को बेहतर बनाने के लिए चैट मैसेज ट्रांसलेट फीचर को लाने वाला हैं। इससे यूजर्स ग्रुप कॉल्स में पार्टिसिपेंट्स को चुनने से लेकर, वीडियो कॉल के समय स्नैप और इंस्टा के जैसे पप्पी ईयर जैसे मजेदार इफेक्ट्स (whatsapp new feature) का यूज कर सकते हैं। जो आपको चेट करने के मजे को और भी ज्यादा दोगुना  कर देगा।

 
वीडियो कॉल करने के लिए शानदर क्वालिटी


अगर आप वॉट्सऐप पर अपने दोंस्तो के साथ वीडियों कॉलिंग (whatsapp added four new features for audio and video calls)करते हैं तो यह फीचर आपको  वीडियो कॉलिंग की क्वालिटी को और भी ज्यादा बेहतर बनने में सक्षम है। इसके आपको वीडियो कॉलिंग करते वीडियो  में बफरिंग या ब्लर जैसा इशू नहीं आएगा। इससे आपके फोटो की क्वालिटी भी बेहतर दिखाई देगी। 

वीडियो कॉल में नए इफेक्ट्स का मजा 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर में वीडियो कॉल में आपको बहुत जल्दी नए इफेक्ट भी  मिलने वाले है। आप वीडीयों कॉलिंग करते समय  फिल्टर्स और इफेक्ट्स का मजा भी  ले  सकते हैं। आप इस फीचर के जरीए  अच्छे-अच्छे इफेक्ट वीडियो कॉल पर लगा सकते हैं।