top haryana

Whatsapp New Feature 2025: WhatsApp ने अपडेट किया नया फीचर, अब मिलेगी Instagram वाली फिलिंग

Whatsapp New Feature 2025: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लेकर आया है इस फीचर को WhatsApp Mentions Feature का नाम दिया गया है।
 
Whatsapp New Feature 2025: WhatsApp ने अपडेट किया नया फीचर, अब मिलेगी Instagram वाली फिलिंग
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: Whatsapp अपने यूजर्स के लिए लगातार एक से एक बेहतरीन नए फीचर लेकर आ रहा है जो Whatsapp यूजर्स के लिए काफी लाभदायक और मजेदार होते है अब Whatsapp कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और बेहतरीन फीचर शुरू किया है जिससे Whatsapp पर इंस्टाग्राम वाली फिंलीग आएगी। इस फिचर का नाम व्हाट्सएप मेंशन फीचर रखा गया है। 

WABetaInfo की सूचना के अनुसार व्हाट्सएप पर एक नया फिचर को शुरू किया है इस फिचर से यूजर्स जैसे Instagram में Story Mentions करते है वैसे ही Whatsapp पर भी अपने स्टेटस को किसी भी दोस्त को Status Mentions कर सकते हैं। Status Mentions करते ही उस व्यक्ति के पास वह स्टेटश चला जाएगा जिसके पास आप ने Status Mentions किया है और वह अपने Whatsapp पर आपका Status लगा सकेगा । 

कैसे काम करता है ये फीचर 
WABetaInfo की सूचना के अनुसार Whatsapp यूजर्स को अपने स्टेटस पर किसी दूसरे व्यक्ति को फोटो या वीडियो Mentions करने के दौरान Add a Caption पर @ ये सिम्बल दिखाई देगा। @ पर क्लिक करें और जिस कॉन्टैक्ट को Status Mentions करना चाहते है उस पर क्लिक करें। और Status को लगा दें।

आप के Whatsapp पर स्टेटस लगते ही उस व्यक्ति को नोटिफिकेशन मिलेगा और वह अपने WhatsApp चैट में देखेगा कि उसे आप ने Status Mentions किया है और वह Same Status अपने WhatsApp पर लगा देगा।

Also Read- Boat new smartwatch: boAt की नई स्मार्टवॉच मिलेगी मात्र 1299 रुपये में, बैटरी चलेगी आधे महीने तक

मेंशन केवल प्राइवेट होंगे
मेंशन प्राइवेट होंगे जिससे आपके दोस्त के WhatsApp पर जुड़े लोगों को यह नहीं पता चलेगा कि इसको किस ने मेंशन किया है उन्हें लगेगा कि यह स्टेटस आपका ही है। इसके बावजूद इस फीचर से एक और बड़ा फायदा यह भी है कि अगर आपको किसी ने स्टेटस मेंशन किया है तो आप उस स्टेटस को आप अपने WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं। जिससे उस वीडियो या फोटो की रीच बढ़ जाएगी। 

कब आएगा यह फीचर
यह अपडेट काफी समय से सभी के WhatsApp पर आ गया। काफी लोग इस फिचर का आनंद भी ले रहे है। आप भी इस फिचर को ट्राई कर सकते है WhatsApp पर अपने दोस्तो के साथ स्टेटस शेयर कर सकते है यह काफी मजेदार फिचर है।

आपके दोस्तो को इस फिचर के बारे में पता नहीं है तो यह आर्टिकल आप अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है। इससे आपके दोस्त को भी इस फिचर के बारे में जानकारी मिलेगी। और वह भी अपने स्टेटस को मेंशन कर सकगें।

Also Read- Delhi EV Policy 2.0: राजधानी की सड़कों से गायब होंगे पुराने ऑटो, सरकार ने लिया बड़ा फैसला