top haryana

WhatsApp latest news: WhatsApp यूजर्स के लिए लेकर आया नया फीचर, जानिए इसके प्रयोग के तरीके

WhatsApp latest news: WhatsApp एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है। जो यूजर्स को अनेक सुविधा प्रदान करेगा। जानिए इस फीचर के बारे में ।
 
WhatsApp latest news
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: WhatsApp जल्द ही नया फीचर लेकर आने वाला है। जिससे फोटो को शेयर करने का तरीका और भी बेहतर हो जाएगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी मोशन फोटो (Motion Photos) को चैनल्स और चैट में शेयर करने की सुविधा पर कार्य कर रही है। जानते हैं इस  फीचर के बारे में...

WhatsApp में मोशन फोटो का सपोर्ट
WhatsApp आपको को फोटो के साथ एक छोटी ऑडियो ,वीडियो और क्लिप को भागीदारी करने की भी सुविधा देगा। यह फीचर iPhone युजर्स  के लिए लाइव फोटो की तरह काम करेगा, जबकि Android उपयोगकर्ता इसे मोशन फोटो के रूप में देख सकेंगे।

Infinix new smartphone: Infinix का नया स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगी पावरफूल बैटरी

बीटा वर्जन में फीचर की जांच जारी
WABetaInfo ने स्पष्टीकरण किया कि इस फीचर को Android 2.25.8.12 बीटा अपडेट में देखा गया था। फिलहाल यह फीचर उन्नति के फेज में है। इसे यूजर्स ट्राई नहीं कर सकते।

मोशन फोटो काम कैसे  करेगा
मोशन फोटो फीचर कुछ विशेष Android स्मार्टफोन में प्राप्त होगा। जो कैमरा ऐप के द्वारा इस तरह की फोटो कैप्चर करने की सुविधा प्रदान करता है। यह फीचर स्टिल इमेज के साथ एक छोटी सी ऑडियो और वीडियो क्लिप को रिकॉर्ड करेगा। इससे यूजर्स को एक इंटरेक्टिव मीडिया अनुभव भी मिलेगा।

मोशन फोटो देखने की सुविधा सभी डिवाइसेज को

यह फीचर केवल कुछ ही Android स्मार्टफोन पर ही प्राप्त होगा। लेकिन WhatsApp सभी फोन पर इन फोटो को देखने में सपोर्ट करेगा। iOS (iPhone Operating System)उपयोगकर्ता इन्हें लाइव फोटो के रूप में देख सकते है।

WhatsApp फीचर रोलआउट कब करेगा 

अब तक यह फीचर तरक्की के फेज में है ।टेस्टर्स के लिए लॉन्च करने की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है। सबसे पहले इसे Android बीटा यूजर्स के लिए प्राप्त करवाया जाएगा। फिर स्थिर वर्जन में सभी यूजर्स के लिए  यह रिलीज किया जाएगा।

स्क्रीनशॉट शेयर करके दी सूचना

इस फीचर का स्क्रीनशॉट जारी किया है।इसमें मोशन पिक्चर शेयर करने का विकल्प को साफ ​​देखा जा सकता है।रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर उन सभी डिवाइस पर भी कार्य करेगा जो मोशन फोटो कैप्चर को सपोर्ट नहीं करते हैं।

इसका उद्देश्य यह है कि यूजर WhatsApp के द्वारा उन मोशन फोटो को देख सकेंगे, जो उनके डिवाइस में कैप्चर नहीं किया जा सकती है। इस मोशन फोटो फीचर के अलावा WhatsApp में म्यूजिक शेयरिंग फीचर में एक और नया दिलचस्प अपडेट आने वाला है। यह म्यूजिक शेयरिंग फीचर से संबंधित है।

Ration Card e-KYC: घर बैठे करें राशन कार्ड का E-KYC, जानें सबसे आसान आइडिया स्टेप बाय स्टेप