WhatsApp New Update : व्हाट्सप्प ला रहा है एक बेहतरीन फीचर, खुद बना सकेंगे स्टिकर पैक

WhatsApp New Update : दोस्तों बता दें कि व्हाट्सप्प के स्वामित्व मेटा एक खास एंड्रॉयड अपडेट पर लगातार कार्य कर रहा है. बताया जा रहा है कि इस फीचर में खुद ही आप अपना स्टिकर पैक तैयार कर सकते है, गूगल प्ले-स्टोर (google play store) पर बीटा वर्ज़न को अपडेट कर दिया गया है, जल्द ही इस नए फीचर को आप अपने हैन्ड्सेट में चला सकते है-आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से….
TOP HARYANA (New Delhi) : बता दें कि आज कल के जमाने में व्हाट्सप्प के बिना व्यक्ति की जिंदगी आधी-अधूरी सी रह जाती है. क्योंकि व्हाट्सप्प को एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया है.
Also Read- Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड की तरफ से होगी ये धांसू बाइक लॉन्च, जानिए इसके दमदार इंजन के बारे में
जिससे व्यक्ति की ज्यादातर समस्या इसी के जरिए ठीक हो जाती है. मिली रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है की व्हाट्सप्प पर मेटा अपना नया अपडेट के साथ नया फीचर भी लॉन्च करने वाले है.
फीचर के लॉन्च होने से पहले फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आने की बात कहीं है, और आप जल्द ही इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते है, आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से…
WhatsApp New Update कब होगा नया फीचर लॉन्च :
व्हाट्सप्प मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp एक ऐसे अपडेट पर कार्य कर रहा है. जिसके आने से आप भी बहुत खुश होने वाले है, बता दें कि ये खास फीचर हमें अपने फोन में जल्द ही देखने को मिल जाएगा, हालांकि इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है, और इससे बीटा वर्ज़न पर अपडेट भी कर दिया है|
बीटा वर्ज़न में यह फीचर सही से काम अपना काम कर रहा है, तो इसके बाद से व्हाट्सप्प पर जल्द ही यह फीचर को अपडेट कर दिया जाएगा. इस फीचर का खास काम ये है कि इसमें हमे स्टिकर पैक बनाने में कोई थर्ड पार्टी एप की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब आप खुद भी अपना स्टिकर पैक बना सकते है इस फीचर से….
Also Read- Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड की तरफ से होगी ये धांसू बाइक लॉन्च, जानिए इसके दमदार इंजन के बारे में
साथ ही में बता दें कि नए अपडेट के पश्चात ही जब आप अपना स्टिकर का ऑप्शन चुन सकते है, तो सबसे पहले एक नया स्टिकर बनाए डायलॉग दिखाई देगा, जिसमें 1 टेक्स्ट बॉक्स होगा, जिससे यूजर्स स्टिकर (users sticker) पैक का नाम दे सकते हैं,
फीचर ट्रैक के द्वारा आप कस्टम स्टिकर यानि कि खुद का बनाया हुआ, स्टिकर पैक के राइट में थ्री डॉट पर टैप करके उसको हटा या भेज सकते है|