WhatsApp Feature: Whatsapp के स्टेटस को सीधे भेज सकते है फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर, जानें किस प्रकार करें शेयर

TOP HARYANA: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए हर दिन कुछ नये फीचर्स को आरंभ करता ताकि यूजर्स के लिए इसका प्रयोग आसान हो सके तथा काम जल्दी पूरा हो पाए। अब एक और नया अपडेट आया है जिसके दौरान आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा वॉट्सऐप तीनों जगह स्टोरी या स्टेटस लगाने के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नहीं जाना पड़ेगा। अब आप सीधे तौर पर एक साथ तीनों प्लेटफॉर्म पर स्टोरी या स्टेटस लगा पाएगें। इस नए फीचर के कारण यूजर्स का समय बच जाएगा और इस प्रयोग कर पाना की काफी सरल हो जाएगा।
कॉन्टेंट-शेयरिंग में अधिक नियंत्रण
इस नए फीचर के कारण यूजर्स को कॉन्टेंट-शेयरिंग पर अधिक नियंत्रण मिल पाएगा। इसके अंदर आप वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट्स के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर होने वाली क्रॉस-पोस्टिंग को इनेबल और डिसेबल भी कर सकेगें। मेटा के अनुसार अकाउंट सेंटर एक सेंट्रल हब के समान काम करेगा। इस दौरान फेसबुक और इंस्टाग्राम में वॉट्सऐप इंटीग्रेशन को स्वयं ही नियंत्रित कर पाएगें।
सिंगल साइन-ऑन फीचर
इस नए फीचर के कारण यूजर्स के खुद के डेटा की सेफ्टी और भी अच्छी होगी। संदेश और कॉल्स का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से प्रोटेक्टक्शन भी इसी प्रकार कार्य करता रहेगा। नए फीचर में ऑटोमेटिक स्टेटस भेजने के अतिरिक्त आपको वॉट्सऐप अकाउंट सेंटर में सिंगल साइन-ऑन फीचर भी मिलेगा। इस नए फीचर के अनुसार वॉट्सऐप और दूसरे मेटा ऐप्स में लॉग कर पाएगें। दूसरे ऐप्स में लॉग इन करने के लिए एक छोटी सी सेटिंग करनी होगी।
यह ऑप्शन वॉट्सऐप सेटिंग में ही है
यह नया फीचर ऑप्शनल है। यह बाइ डिफॉल्ट डिसेबल आएगा। आप जब भी चाहें इसके टॉगल को डिसेबल या इनेबल कर पाएगें। इसका वॉट्सऐप सेटिंग्स में ही ऑप्शन मिल जाएगा। लेकिन अब तक यह नया फीचर वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को मिलता है। इस नए फीचर का लाभ जल्द ही मेटा के सभी यूजर्स को मिलने की संभावना है।
वॉट्सऐप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कुछ नया फीचर आरंभ करता है जिसके द्वारा वॉट्सऐप आकर्षित बन जाता है। वॉट्सऐप ऐसे फीचर्स शुरू करता है जिसके उपयोग से कम समय में ज्यादा काम हो जाए। लोगों को एक ही चीज पर अधिक देर तक समय न गवाना पड़े।