Vivo Y29 5G Launch: वईवो का यह स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है तगड़े फीचर के साथ, जाने कीमत और अन्य जानकारी

इसके डिजाइन में आपको एक गोलाकार डायनामिक लाइट देखने को मिलेगी जो इसके डिज़ाइन को आकर्षक बनाता है, यह लाइट संगीत के दौरान रोशनी चलेगी जो की इसे बेहद शानदार बनाता है। इस मोबाईल में एक पतला 8.1 मिमी फ्रेम है और इसका वजन लगभग 198 ग्राम है।
वीवो के इस स्मार्टफोनए में 6.68 इंच की 120 hz एलसीडी स्क्रीन और 1000 nits की पीक ब्राइटनेस हैजिससे आप तेज धूप में भी फोन की स्क्रीन को आसानी से देख सकते है।
कैमरे की बात करें तो वीवो y सीरीज के Y29 5G में 50MP का रियर कैमरा है जिसमें AI नाइट मोड है, जो कम लाइट में भी शानदार तस्वीरें खींचता है, जबकि 8MP का फ्रंट कैमरा शार्प सेल्फी देता है। साथ ही इसमें 0.08MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिलता है जिसमें आपको सीन मोड, AI फोटो एन्हांस, AI इरेज़ जैसे मोड हैं वो भी फ्लैश्लाइट के साथ।
वीवो के इस स्मार्टफोनए में आपको मीडियाटेक का डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। VIVO Y29 5G स्मार्टफोन में आपको 5500 mah की बैटरी देखने को मिलेगी वो भी 44 w के चार्जर के साथ जो की ईउसे 79 मिनट में पूरी तरह चार्ज करने में सक्षम होगा।
VIVO Y29 5G में आपको 5जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ओटीजी, एफएम, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलेगा। यह स्मार्टफोन आपको 8GB और 256GB स्टोरेज में देखने को मिलेगा। VIVO Y29 5G Funtouch OS 14 पर है जो की Android 14 पर आधारित है। यही सिक्युरिटी की बात करें तो इसमें आपको पावर बटन पर अपको स्मार्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा।
VIVO Y29 5G Rate
4GB/128GB: | 13,999 रुपये |
6GB/128GB | 15,499 रुपये |
8GB/128GB | 16,999 रुपये |
8GB/256GB | 18,999 रुपये |
VIVO Y29 5G Colour
- डायमंड ब्लैक
- ग्लेशियर ब्लू
- टाइटेनियम गोल्ड
आप यह स्मार्टफोनए वीवो को अफिशल वेबसाईट पर खरीद सकते हो।