TRAI New Rule: TRAI का नया नियम आज से लागू, Jio, Airtel, VI और BSNL यूजर्स मैसेज भेजने से पहले ये अहम बात जान लें

Top Haryana: दोस्तों आपको बता दें की आज से ही TRAI ने OTP ट्रेसबिलिटी वाला नियम लागू कर दिया है। इस नए नियम से अब मैसेज भेजने वाले को ट्रैस करना काफी आसान हो जाएगा। आइए जानते है पूरी जानकारी इस खबर में।
OTP ट्रेसबिलिटी वाला TRAI का नया नियम आज से पूरे देश में लागू हो गया है। आपको बता दें की ये देश के 1 करोड़ से भी अधिक यूजर्स के लिए एक अहम रोल प्ले करने वाला है। ये नियम टेलीकॉम अथॉरिटी द्वारा SMS के जरिए होने वाले धोखाधड़ी को रोकने के लिए बनाया गया है।
आपको बता दें की इस नियम को पहले 1 नवंबर को लागू करना था परंतु टेलीकॉम ऑपरेटर्स के अनुरोधों तथा आगे की आवश्यकता तैयारी के चलते इसे 10 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया था। पर अब ये नियम आखिरकार प्रभावी हो गया है।
क्या है इसका मतलब?
आसान शब्दों में कहें तो इसका अर्थ है की किसी भी बिजनेस ke मैसेज के सेंडर को ट्रेस करना srl हो जाएगा। इससे नेटवर्क स्तर पर उपयोगकर्ता के फोन तक पहुंचने वाले धोखाधड़ी संदेशों को भी रोका जा सकेगा। यदि कोई मैसेज किसी स्कैमर द्वारा भेजा जाता है तो इसे डिलीवर होने से पहले ही रोक दिया जाएगा।
क्या मैसेज डिलीवरी में होगी देरी ?
क्या इस नए नियम से लेन-देन के लिए आवश्यक OTP प्राप्त करने में देरी होगी? TRAI ने ये स्पष्ट किया है की ऐसी कोई देरी नहीं होगी। यह केवल एक गलतफहमी है। हालांकि, कुछ टेलीकॉम कंपनियों ने इस बदलाव के लिए भी पूरी तरह se तैयार होने को लेकर काफी चिंता भी जताई थी।