केवल 8500 में मिलेगा POCO का ये स्मार्टफोन, इतने दिन बाद मारेगा मार्केट में एंट्री, जानिए फीचर्स

TOP HARYANA: POCO C75 बजट स्मार्टफोन की लॉन्च (POCO C75 Price) डेट भी POCO के तरफ से लॉन्च हो गया है, यदि POCO C75 Launch Date की बात करें। तो यह बजट स्मार्टफोन भारत में 17 दिसंबर 2024 को लॉन्च होने वाला है। चलिए POCO C75 Specifications के बारे में जानते है। (POCO C75 Price)
Display
POCO C75 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी अभी तक कोई भी कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आया है। यदि POCO C75 Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन (POCO C75 Price) पर हमें 6.88” का बढ़ा सा एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकता है।
WhatsApp यूर्जस के लिए खुशखबरी, चेक करे ऐप के लेटेस्ट वर्जन
Specifications
POCO C75 पर हमें सिर्फ बड़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि POCO (POCO C75 Price) के तरफ से काफी दमदार Specifications भी देखने को मिल जाता है। यदि POCO C75 Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Snapdragon 4s Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है। जो कि 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। हम चाहे तो इसके RAM को वर्चुअल तरीके से 8GB तक आसानी से बढ़ा भी सकते है।
Camera
POCO C75 एक पावरफुल स्मार्टफोन होने वाला है। इस स्मार्टफोन पर हमें बजट के अनुसार काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। यदि POCO C75(POCO C75 Price) Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। और वहीं इसके बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
Price
POCO C75 एक बहुत ही पावरफुल साथ ही किफायती बजट स्मार्टफोन होने वाला है। यदि POCO C75 Price की बात करें, तो इस 5G स्मार्टफोन के कीमत के बारे में कन्फर्म तो कुछ कहां नहीं जा सकता है। क्यूंकि अभी तक यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। लेकिन कुछ टेक एक्सपर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत(POCO C75 Price) ₹8500 के करीब हो सकता है।
WhatsApp यूर्जस के लिए खुशखबरी, चेक करे ऐप के लेटेस्ट वर्जन
Battery
हमें POCO C75 के इस बजट स्मार्टफोन पर बजट प्राइस सेगमेंट में सिर्फ जबरदस्त कैमरा और दमदार Performance ही नहीं काफी बढ़ा और पावरफुल बैटरी पैक भी देखने को मिलता है। हम यदि POCO C75 Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर POCO के तरफ 5160mAh की बैटरी दी गया है। यह बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।