Tech news: अब WhatsApp में QR कोड से कर सकेंगे चैनल ज्वाइन, जाने पूरी खबर

Top Haryana: दोस्तों आपको बता दें की व्हाट्सप्प जल्द ही अपना एक और फीचर लॉन्च करने जा रहा है जो की बिजनस करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होगा। अब बिजनस करने वाले लोग अपने चैनल का QR कोड शेयर कर सकेंगे। आइए जानते है पूरी जानकारी इस खबर में.....
वॉट्सऐप की ओर से एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग हो रही है जिसमे क्यूआर कोड बेस्ड फीचर है, और जिसे स्कैन करने के बाद सीधे किसी चैनल को देख सकेंगे, व साथ ही उसे ज्वाइन भई किया जा सकेगा । इसक मतलब अब आपको किसी चैनल को सर्च भी करने की आवशकता नहीं है ।
अब सीधे ज्वाइन कर पाएंगे वॉट्सऐप के चैनल
वॉट्सऐप के इस आने वाले जबरदस्त फीचर की मदद से अब यूजर आसानी से चैनल सर्च कर सकेंगे । साथ ही नए चैनल को भी फॉलो कर पाएंगे । अभी किसी ही चैनल को ज्वाइन करने के लिए, उसे सर्च करना पड़ता है ।
कैसे काम करेगा ये नया फीचर
इस फीचर में क्यूआर कोड एक इमेज फॉर्मेट में आएगा, जिसे फोन के कैमरे से स्कैन कर सकेंगे और इसके बाद फोन का कैमरा, यूजर को वॉट्सऐप चैनल पर ले जाएगा । अब इसकी मदद से चैनल को देख पाएंगे तथा साथ ही उसे ज्वाइन भी कर पाएंगे ।
बिजनेस करने वालों के लिए होगा फायदेमंद
नए क्यूआर कोड फीचर खासतौर पर बिजनेस यूजर के लिए सबसे बेहद फायदेमंद रहने वाला है । क्योंकि अब बिजनेस यूजर, UPI QR कोड की तरह, अपने चैलन का क्यूआर कोड भी लगाकर सीधे चैनल तक जा सकेंगे । इसके लिए क्यूआर कोड को प्रिंट करके लगाना पड़ेगा ।
वॉट्सऐप की तरफ से लगातार नए नए फीचर को यूजर्स की सुविधा के लिए लॉन्च किया जाता है, जिससे लॉन्च करने से पहले बीटा वर्जन में ही कुछ यूजर्स को उपलब्ध करवाकर इसए टेस्ट किया जाता है, और जिसके बाद इसे बाकी सभी यूजर के लिए भी उपलब्ध कर दिया जाता है।