SmartPhone Battery Life Tips: स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त नहीं करनी चाहिए ये गलती, हो सकता है भारी नुकसान
How to Increase Smartphone Battery Life: अगर आप फोन का ज्यादा यूज करते हैं तो आपके फोन की बैटरी डैमेज होने लग जाती है। जिसकी वजह से आपका फोन चंद (How to Increase Smartphone Battery Life) घंटो में डिस्चार्ज हो जाता है। आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...

TOP HARYANA: अगर आप फोन को चार्ज करते समय ध्यान नहीं देते हैं तो आपके लिए (Smartphone Battery Life) मुश्किलें खड़ी हो सकती है। जिसकी वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और आपके फोन की बैटरी भी डेमेज हो सकती है। ऐसे में आपको फोन को चार्ज करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान देना चाहिए ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े। ये टिप्स आपके काफी काम आ सकती है। आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में...
गलती से भी न करें फोन को रात भर चार्ज:
आमतौर पर देखा जाता है कि लोग रात भर फोन को चार्ज पर छोड़ देते हैं। जिसकी वजह से उनकी बैटरी को नुकसान पहुंचने लग जाता है। वहीं कुछ लोग तो फोन को 100% तक (Smartphone Tips and Tricks) चार्ज न होने तक फोन को नहीं हटाते हैं। किंतु आपको बतस दें कि आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि आज के समय में अधिकतर स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरी का यूज किया जाता है। वहीं जो लोग काफी लंबे समय तक फोन को फुल चार्ज करने के लिए छोड़ देते हैं तो इससे उनके फोन का बैटरी बैकअप खराब होने लग जाता है।
इस तरीके के चार्जर का ही करें यूज:
अक्सर देखा जाता है कि लोग फोन में डूप्लिकेट चार्जर का यूज करने लग जाते हैं। आपको बता दें कि एक्सपर्ट्स के मुताबिक आपको फोन के साथ आए ओरिजिनल चार्जर का ही यूज करना चाहिए। इसके साथ ही में ओरिजनल चार्जर का यूज करने की वजह से आपका फोन खराब हो (battery charging tips) सकता है। अलग-अलग स्पेसिफिकेशन वाले चार्जर का प्रयोग करने की वजह से आपका फोन ओवरहीट हो सकता है। जोकि आपके फोन की बैटरी लाइफ को खराब कर सकता है। केवल इतना ही नहीं इस फोन में ऐसा करने से आपके फोन के इंटरनल कंपोनेंट्स को भी नुकसान नहीं पहुंचता है।
फोन को ऑवरहिटिंग से बचाएं:
आम तौर पर देखा जाता है कि फोन में ऑवर हिटिंग की परेशानी आ जाती है। जोकि आपके फोन की बैटरी के लिए काफी ही ज्यादा हानिकारक हो सकती है। ऐसे में अपने फोन को अगर आप ठंडी जगह पर चार्ज करते हैं तो आपका डिवाइस हिंटिंग से बच जाता है। वहीं अगर आपको लगता है कि चार्ज करते (healthy battery charging) समय डिवाइस बहुत गर्म हो रहा है, तो फोन के ऊपर लगे कवर को हटा दें ताकि आपका फोन ज्यादा गर्म न हो और फोन चार्ज करते समय भी भारी ऐप या गेम चला सके। इससे बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ता है और आपका फोन ओवरहीटिंग से भी बच जाता है।
बैटरी को पूरी तरह से खत्म न होने दें:
कई बार लोग फोन का लगातार यूज कर रहे होते हैं। जिसकी वजह से फोन की बैटरी पूरी तरह से डेड हो जाने के बाद ही वो इस फोन को चार्ज करते हैं। इसके साथ ही में जब (mobile phone charging tips) बैटरी 20% पर पहुंच जाए तो तुरंत आपको फोन को चार्ज पर लगा देना चाहिए। हालांकि आप कभी-कभी ऐसा कर सकते हैं। हफ्ते में एक बार फोन की चार्जिंग को फुल खत्म होने दें और उसके बाद फोन को ऑफ करके चार्ज करें। ऐसा करने से आपके फोन में किसी भी तरीके की परेशानी नहीं होती है।
फास्ट चार्जिंग का न करें प्रयोग:
आज के समय में मार्केट के अंदर कई ऐसे फोन है जो फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करते हैं। वहीं जब आपके पास समय की कमी हो जाती है। फास्ट चार्जिंग एक बेहतरीन ऑप्शन है। लेकिन (phone charging tips in hindi) ये आपके फोन पर डिपेंड करता है कि आपके फोन के लिए कौन सी चार्जिंग बेस्ट है। फास्ट चार्जिंग को संभव बनाने के लिए आपको हाई-वोल्टेज करंट ज्यादा हीट जनरेट करता है, जो कि बैटरी हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए आपको फास्ट चार्जिंग का यूज नहीं करना चाहिए। वरना आपको परेशानही का सामना करना पड़ सकता है।