top haryana

Samsung new smarphone: सैमसंग जल्द लॉन्च करेगी ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन, कागज की तरह तीन बार होगा फोल्ड  

Samsung new smarphone: सैमसंग अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही लॉन्च करने जा रही है, इस फोन की खास बात यह है की इसे आप तीन बार फोल्ड कर सकते हो, आइए जानें सारी डिटेल...
 
ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन
Ad

Top haryana: सैमसंग इनोवेशन में कभी भी पीछे नहीं रहता। इसी कड़ी में कंपनी अब अपना पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे कंपनी “गैलेक्सी जी फोल्ड” नाम दे सकती है। यह स्मार्टफोन जुलाई में गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और Z फ्लिप 7 के साथ लॉन्च हो सकता है। सैमसंग ने इस ट्रिपल-फोल्ड कांसेप्ट को अक्टूबर 2023 में सैमसंग डेवलपर कॉन्फ्रेंस (SDC) में दिखाया था।

इस कंपनी ने भी ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन किया था लॉन्च

हुआवेई ने सितंबर 2024 में अपना पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन, Mate XT लॉन्च कर चुका है। लीक खबरों के अनुसार सैमसंग साल 2025 में इस फोन को पेश करेगा। यह फोन जनवरी 2026 तक बिक्री के लिए मौजूद नहीं हो सकता। हुआवेई के Mate XT के मुकाबले सैमसंग का ट्रिपल-फोल्ड फोन दोनों साइड से फोल्ड होगा। इस फोन का पूरी तरह से खोला गया स्क्रीन साइज 9.96 इंच होगा। इसकी ऊंचाई 6.54 इंच होगी। वहीं इसका वजन हुआवेई Mate XT और गैलेक्सी Z फोल्ड के समान हो सकता है।

ये फीचर्स भी शामिल

इस फोन का G-साईज फोल्ड डिजाइन इसे अलग बनाएगा। इसलिए इसे गैलेक्सी G फोल्ड कहा जा सकता है। इस डिजाइन से फोन की मजबूती में भी इजाफा होगा। इससे यह अन्य फोल्डेबल फोन से ज्यादा टिकाऊ हो सकता है। एक और अहम बात यह है कि सैमसंग के इस ट्रिपल-फोल्ड फोन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा तकनीक नहीं हो सकती। फ्रंट कैमरे की क्वालिटी में सुधार हो सकता है।

लोगों को है बेसब्री से इंतजार

जुलाई में गैलेक्सी G फोल्ड के अलावा कंपनी गैलेक्सी Z फ्लिप 7 FE भी पेश करने की योजना बना रही है। फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में बढ़ती कॉम्पिटीशन को देखते हुए सैमसंग का ट्रिपल-फोल्ड फोन एक अहम डिवाइस साबित हो सकता है। ऐसे में लोगों को इस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार है। सैमसंग ने इस ट्रिपल-फोल्ड कांसेप्ट को अक्टूबर 2023 में सैमसंग डेवलपर कॉन्फ्रेंस (SDC) में दिखाया था।