Samsung Galaxy S25: सैमसंग कंपनी आज लॉन्च करने वाली है अपने नए फोन Galaxy S25 को, जाने इसके फीचर्स व कीमत 
top haryana

Samsung Galaxy S25: सैमसंग कंपनी आज लॉन्च करने वाली है अपने नए फोन Galaxy S25 को, जाने इसके फीचर्स व कीमत 

Samsung Galaxy S25: सैमसंग कंपनी आज पर्दा उठाने जा रही है अपने नए फोन Galaxy S25 से, 22 जनवरी को लॉन्च करने वाली है इस नए फोन को लजावब फीचर्स के साथ। इस सीरीज में तीन फोन लॉन्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

 
Samsung Galaxy S25: सैमसंग कंपनी आज लॉन्च करने वाली है अपने नए फोन Galaxy S25 को, जाने इसके फीचर्स व कीमत 
Ad

TOP HARYANA: दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग 22 जनवरी को अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S25 लॉन्च करने वाली है। जिसके अंदर गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा समेत तीन फोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी S25 Slim को लॉन्च कर भी अपने  सभी  ग्राहकों  को चौंका सकती है, लेकिन इसकी उम्मीद कम ही है। सैमसंग का कहना है कि इन फोन्स में ऐसे AI फीचर्स दिए जाएंगे, जो आजतक किसी भी फोन में नहीं मिलते होंगे। आइये जानते है कि इन फोन में कितने प्रकार के नए फीचर्स मिल सकते है।

डिस्प्ले और प्रोसेसर 

गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25 प्लस के बीच सबसे अधिक बड़ी खासियत इनका डिस्प्ले साइज को लेकर है, गैलेक्सी S25 में 6.2 इंच का FHD+ 120Hz डिस्प्ले आपको दिया जाता है। S25 प्लस में थोड़ी बड़ी 6.7 इंच की स्क्रीन मिलती है, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा 6.8 इंच डिस्प्ले के साथ इस सीरीज में सबसे बड़ा फोन होने वाला है। सैमसंग कंपनी के यह तीनों ही फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस किए गए है, जो इनको काफी ज्यादा शानदार बनाते है। 

12GB RAM होगी स्टैंडर्ड के साथ 

AI फीचर्स जोड़ने के लिए सैमसंग ने इस सीरीज में बड़ी RAM देने का निर्णय लिया है, इस सीरीज में 12GB वाली एक स्टैंडर्ड RAM लगाई जा सकती है। आपको हर फोन में कम से कम 12GB RAM मिलेगी,  S25 अल्ट्रा में 16GB RAM दी जा सकती है। इन फोन की सीरीज में 256 GB मिनिमम स्टोरेज होगी,  गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25 प्लस के 512 GB वेरिएंट भी लॉन्च किए जा सकते है और अल्ट्रा मॉडल में 1TB तक की स्टोरेज आपको देखने को मिल सकती है। 

कैमरा

गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25 प्लस में 50MP मेन सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए जाने की खबर है, प्रीमियम मॉडल अल्ट्रा की बात करें तो इसमें 200 MP मेन कैमरा के साथ 50MP 6x टेलीफोटो लेंस, 10MP 3x टेलीफोटो लेंस और 50 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस कंपनी दे सकती है। फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S25 में आपको 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करने वाला फीचर भी मिल सकता है।

जाने कीमत

कंपनी सैमसंग ने अब तक आगामी सीरीज की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी पब्लिक को नहीं दी है रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत मौजूदा S24 से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। सीरीज के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 84 हजार 999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 1 लाख 64 हजार 999 रुपये तक जा सकती है।