Cyber Crime Update: याद रखे इस नंबर को कभी नहीं होगा आपके साथ साइबर क्राइम फ्रॉड
Cyber Crime Update: भारत सरकार नें साइबर क्राइम को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 को जारी किया है जिससे आप साइबर क्राइम से बच सकते हैं। भारत सरकार ने साइबर क्राइम से धोखाधड़ी के लिए रिपोर्ट का नेशनल हेल्पलाइन लाइन नंबर 1552260 को 1930 में बदल दिया है।

Top Haryana: हमारे देश में बढ़ते डिजिटल फ्रॉड या साइबर क्राइम को रोकने कें लिए भारत सरकार नें आपकी सुरक्षा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं। इंडियन गवर्नमेंट नें धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाने कें लिए नेशनल हेल्पलाइन लाइन नंबर 1552260 को 1930 में बदल दिया हैं। इस नंबर से आप किसी भी साइबर क्राइम से बच सकते है।
हमारे देश में लगभग हर जगह रोजाना साइबर क्राइम की खबरे सामने आती है, जिनको रोकने कम करने के लिए सभी लोगों को जागरूक बनाने पर सरकार काफी पर्यास कर रही है। सरकार नें धोखाधड़ी से बचने व रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए नैशनल हेल्पलाइन नंबर को बदल के 1930 कर दिया हैं।
किस तरह काम करेगा 1930
भारत सरकार नें हेल्पलाइन नंबर 1930 को (I4C) की साहयता से जनहित में इसे जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी साइबर क्राइम धोखाधड़ी की अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता हैं। शिकायत दर्ज करवने के बाद में वह कम्प्लैन डायरेक्ट राज्य की पुलिस के पास ट्रांसफर की जाएगी। पुलिस उसके बैंक अकाउंट को फ्रिज या वॉलेट को बंद करवा देती है, जिससे पैसा ना जा सके।
सरकार की पहल
साइबर क्राइम और डिजिटल धोखाधड़ी को रोकने कें लिए गृह मंत्रालय ने कुछ दिनों पहले कॉलर ट्यून अलर्ट को लागू किया है जिसमे लोगों को बताया कि किसी जज के नाम या पुलिस अधिकारी के नाम से फोन आए तो उसकी जांच किए बिना कोई भी जानकारी ना दे। भारत सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 1930 को I4C, भारतीय रिजर्व बैंक, प्राइवेट ऑनलाइन वॉलेट पेटीएम, फ्लिपकार्ट और अमेजन की मदद से बनाया है जो देश कें सभी राज्यों में लागू होगा।