top haryana

Reliance Jio: मुकेश अंबानी ने बढ़ाई गूगल की समस्या, जिओ यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा

Reliance Jio: मुकेश अंबानी के सभी दांव धाकड़ होते है, जिनको सभी लोग देखते रह जाते है, अब करोड़ों Jio यूजर्स को मुफ़्त में एक ऐसी बेहतर सुविधा मिलेगी जो गूगल से कई गुना अधिक है।

 
Reliance Jio: मुकेश अंबानी ने बढ़ाई गूगल की समस्या, जिओ यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: मुकेश अंबानी ने एक ऐसा शानदार दांव चला है जिससे देश के करोड़ों Jio यूजर्स को बड़ा फायदा होने वाला है, क्या है यह दांव और इससे गूगल की टेंशन किस प्रकार से बढ़ गई है आइए जानते है, Reliance Jio की ओर से करोड़ों प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को अब मुफ़्त में क्लाउड स्टोरेज का लाभ दिया जा रहा है।

गूगल की ओर से यूजर्स के अकाउंट बनाने पर 15 GB तक की स्टोरेज लिमिट दी जाती है लेकिन वही दूसरी तरफ मुकेश अंबानी अपने जिओ यूजर्स को 3 गुना से भी अधिक क्लाउड स्टोरेज की लिमिट ऑफर कर रहे है।

गूगल स्टोरेज

Google की ओर से करोड़ों यूजर्स को जो 15 GB तक की स्टोरेज लिमिट मिलती है, इस लिमिट को गूगल ड्राइव, जीमेल और गूगल फोटोज आदि दूसरे ऐप्स के माध्यम से उपयोग किया जा सकता है, Google ड्राइव स्टोरेज के लिए यूजर्स को अलग से कोई भी स्टोरेज नहीं मिलता है, 15 GB की कुल स्टोरेज में ही लोगों को अपना काम चलाना पड़ता है।

आपके जीमेल ने अधिक स्टोरेज का इस्तेयमल कर लिया है तो Google ड्राइव पर आपको काफी कम स्टोरेज मिल पाती है, दूसरी तरफ मुकेश अंबानी प्रीपेड यूजर्स को 299 रुपए वाले रिचार्ज प्लान से ऊपर के सभी प्लान्स के साथ मुफ़्त में 50 GB क्लाउड स्टोरेज ऑफर कर रहे है।

पोस्टपेड प्लान्स के साथ भी जिओ कंपनी क्लाउड स्टोरेज का लाभ दे रही है, 50 GB की स्टोरेज को आप सिर्फ अपनी जरूरी और महत्वपूर्ण चीजों को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है जो एक बेहतर विकल्प है।

Google लेता है पैसे 

15 GB की स्टोरेज पूरी तरह भर जाने के बाद आप Google सर्विस का उपयोग नहीं कर पाते है, जिसके कारण मेल भी आने बंद हो जाते है, यदि आप Google सर्विस का लाभ लेना चाहते है तो फोटोज, जीमेल और Google ड्राइव खाली करनी होता है या फिर पैसे देने होते है।

Google के पास 3 प्लान्स है, लाइट, बेसिक और स्टैंडर्ड, लाइट प्लान के तहत आपको शुरुआती 2 माह के लिए प्रतिमाह 15 रुपए और फिर 59 रुपए प्रतिमाह के हिसाब चार्ज देना पड़ता है, लाइट प्लान के तहत कंपनी आपको 30 GB स्टोरेज देती है।

बेसिक प्लान के तहत आपको 100 GB स्टोरेज दी जाती है और इस प्लान के लिए शुरुआती 2 माह के लिए 35 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से चार्ज लिया जाता है, उसके बाद 130 रुपए प्रतिमाह देने होते है, स्टैंडर्ड प्लान के तहत 200 GB स्टोरेज मिलती है, इस प्लान के लिए शुरुआती 2 माह में 50 रुपए प्रतिमाह और फिर 210 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से चार्ज देना पड़ता है।