Redmi Note 14 : मार्केट में धूम मचाने आ गया रेडमी का ये स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खासियत
Redmi Note 14 launched : अगर आप भी फोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है बता दें कि हाल ही टेक कंपनी शाओमी सब -ब्रांड रेडमी कल 'रेडमी नोट 14 ' अपना स्मार्ट सीरीज का ये धाकड़ फोन लौंच करेगी आपको इस सीरीज मै कंपनी अपने 3 स्मार्ट फोन मार्केट मे उतरेगी आइए जानते इन स्मार्टफोन के बहतरीन फीचर्स |

TOP HARYAN: रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) फीचर्स शाओमी और कैमरा पर फोकस कर रही है। बेस वैरिएंट नोट 14 में डुअल कैमरा, जबकि नोट 14 प्रो और प्रो+ में ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस [TELEPHPTO LENCE] मिलेगा। सेल्फी के लिए तीनों स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले में पंचहोल बेस्ट कैमरा मिलेगा।
इसके अलावा तीनों फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। लॉन्च डेट के अलावा कंपनी ने फोन्स के कुछ फीचर्स शेयर किए हैं, पूरी जानकारी लॉन्च के बाद ही मिलेगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में इस सीरीज के लगभग सभी फीचर्स लीक हो चुके हैं, उन्हीं के आधार पर हम इस सीरीज के स्पेसिफिकेशन शेयर कर रहे हैं...
रेडमी नोट 14 5G सीरीज: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
रेडमी के अपकमिंग तीनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का OLED कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि नोट 14 प्रो+ में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का सेफ्टी मिलेगा।
Success Story: जॉब के साथ शुरू की UPSC की तैयारी, सेल्फ स्टडी कर कलीयर UPSC Exam
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रेडमी 14 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में 50MP का फ्लैगशिप टेलीफोटो AI कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए बेस वैरिएंट में 16MP और प्रो और प्रो+ में 20MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।
OS और प्रोसेसर
रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों स्मार्टफोन में अलग अलग प्रोसेसर मिलेगा। नोट 14 में यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा, 14 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा और प्रो+ में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 मिल सकता है, जो लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा।
बैटरी और चार्जिंग
अपकमिंग रेडमी नोट 14 में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,110mAh बैटरी, नोट 14 प्रो में 5,500mAh और नोट 14 प्रो+ में 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,200mAh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है।
Success Story: जॉब के साथ शुरू की UPSC की तैयारी, सेल्फ स्टडी कर कलीयर UPSC Exam
रैम और स्टोरेज
रेडमी के तीनों स्मार्टफोन में तीन रैम के साथ तीन स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें 6GB, 8GB और 12GB रैम के साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन शामिल है।