top haryana

Quick Share: गूगल मे आया नया अपडेट, अब क्यूआर कोड के जरिए भेजे फाइल

Quick Share: गूगल कंपनी ने हाल ही अपना नया अपडेट लेकर आया है। अब आप अपनी फाइल को क्यू आर कोड के जरिए भी भेज सकते है। आइए जानते है पूरा प्रोसेस...

 
गूगल मे आया नया अपडेट, अब क्यू आर कोड के जरिए भेजे फाइल

TOP HARYANA: गूगल ने “Quick Share” फीचर में एक नया और आसान तरीका जोड़ा है, जिसमें अब आप फाइल्स को QR कोड के माध्यम से ट्रांसफर कर सकते हैं। इस अपडेट से फाइल शेयरिंग और तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगी।

यह फीचर कैसे काम करता है

फाइल को शेयर करने के लिए गूगल डिवाइस पर QR कोड जनरेट करेगा। रिसीवर को केवल QR कोड को स्कैन करना होगा, और फाइल तुरंत ट्रांसफर हो जाएगी। यह प्रक्रिया ऑफलाइन भी काम कर सकती है, जिससे नेटवर्क कनेक्शन की जरूरत खत्म हो जाएगी। यह फीचर बड़े फाइल्स को ट्रांसफर करने के लिए भी उपयोगी होगा, और यह Android डिवाइसेज के बीच शेयरिंग को और भी आसान बना देगा।