top haryana

Port Vi To Jio: Vi की सिम को Jio में पोर्ट करने का आसान तरीका 

Port Vi To Jio: आप भी Vi के यूजर्स है लेकिन इसके नेटवर्क कमजोर होने की वजह से परेशान है ओर Vi सिम को Jio में पोर्ट करना चाहते है।
 
Port Vi To Jio Vi की सिम को Jio में पोर्ट करने का आसान तरीका 
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: आप भी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea उर्फ Vi कंपनी के यूजर हैं लेकिन नेटवर्क कमजोर या 5G सर्विस न मिल पाने की वजह से परेशान हैं इस वजह से Vi सिम को Reliance Jio में पोर्ट करवाने का प्लान बना रहे है लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि घर बैठे फ्री में Vi सिम को Reliance Jio में कैसे पोर्ट करें। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े आपका काम आसानी से पूरा हो सकता।

Vi में नेटवर्क की दिक्कत के कारण टेलीकॉम कंपनी के बहुत सारे यूजर्स कम हो गए है इस परेशानी को देखते हुए टेलीकॉम कंपनी ने VI की 5G सेवाओं को मुंबई शहर में शुरू कर दिया है। टेलीकॉम कंपनी VI के नेटवर्क को बाकी शहरों में भी धीरे-धीरे 5G सेवाएं लागू करने की सोच रही है।

Vi या Idea की सिम को यूज करने वाले लोगों को 5G सर्विस न मिलने के कारण नेटवर्क को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है इसलिए सभी Vi या Idea के यूजर्स धीरे-धीरे Reliance Jio में नंबर पोर्ट करवा रहे। आप भी Vi के यूजर है और Reliance Jio अपना फोन नंबर पोर्ट करना चाहते हैं। तो आगे कि खबर जरूर पढ़े।

Also Read- VolkswagenTiguan R-Line: फॉक्‍सवेगन Tiguan R Line की बुकिंग हुई शुरू, जानिए इसके दमदार फीचर्स के बारें में

How To Port VI to Jio: ये है तरीका

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से 1900 पर संदेश भेजना होता है। टेक्स्ट मैसेज में जाकर बड़े अक्षरों में PORT लिखना है और एक स्पेस देकर अपने मोबाइल नंबर को लिख दें और मैसेज को सेंड कर दे। उदाहरण के लिए आप इसे ध्यान से देखे PORT 1234567890 मैसेज भेज दें। यहां पर आपको वो नंबर लिखना है जिसे नंबर को आप पोर्ट करना चाहते हैं।

जैसे ही आप 1900 पर मैसेज सेड करें तुरंत आपको को एक मैसेज आएगा। इस मैसेज में आपको एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) मिलेगा, इस UPC कोड में आपको अंतिम तारिख का मैसेज मिलेगा। इस कोड को लेकर आपको नजदीक किसी Jio रिटेलर पर जाना होगा। कोड के साथ में आप अपना आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ भी साथ लेकर जाएं। तभी आप को Jio की सिम मिलेगी।

जैसे ही आप अपने दस्तावेजों की फोटो कॉपी और UPC कोड सबमिट करेंगे। सिम पोर्ट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नया नंबर एक्टिव 3 दिन या 5 दिन लग सकते है। जब तक आपको Jio की सर्विस मिलना शुरू नहीं हो जाती तब तक आपका Vi नंबर चलता रहेगा। जैसे ही जियो नंबर के एक्टिव होगा Vi की सिम ऑटोमेटिक बंद हो जाएगी।