Poco के इस फोन में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, मिलेगी 6000mAh की बड़ी बैटरी

Top Haryana: दोस्तों आपको बता दें की POCO अपने नये फोन F7 ULTRA को जल्दी ही लॉन्च करने वाला है। जानकारी के अनुसार इस फोन की बैटरी करीब 6000mAh की होगी तथा इस फोन मे नये दमदार फीचर्स भी दिए जाएंगे। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में इस लेख में।
यदि आप भी नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, तो थोड़ा इंतजार करें। POCO, बाजार में अब अपना फ्लैगशिप फोन Poco F7 Ultra लॉन्च करने ही वाला है। इस फोन की बिक्री शुरू होने से पहले ही, इसके अनेक फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन्स सामने आ रहे है, जिनसे ये अनुमान भी लगाया जा सकता है कि इस फोन की बैटरी तथा कैमरा आपके लिए बेहतर ऑप्शन है भी या नहीं। यहां पर हम आपको बताएंगे कि आने वाले इस स्मार्टफोन में आपको क्या कुछ फीचर्स मिलेंगे तथा इसके कैमरे में कुछ खास बात होगी ।
Poco F7 Ultra के Excepted फीचर्स
जानकारी के मुताबिक, POCO के इस मोबाईल में आपको 3 RAM स्टोरेज की कंफिग्रेशन भी देखने को मिल सकती है। जिसमें की 12GB + 256GB इसके अलावा 12GB + 512GB तथा 16GB + 512GB के स्टोरेज के विकल्प भी शामिल हो सकते है। आने वाले इस स्मार्टफोन को Android 15 पर बेस्ड भी बताया जा रहा है।
Poco F7 Ultra में बैटरी और कैमरा
रिपोर्ट की माने तो, ये मोबाईल Redmi K80 Pro का रिब्रांडेड Version भी हो सकता है। असल में, Redmi K80 Pro को Global मार्केट में बीते दिनों ही लॉन्च कर गया है। जब से ये फोन आया है, तभी से ये लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बना हुआ है।
Redmi K80 Pro की तरह भी हो सकते हैं फीचर्स
Redmi K80 Pro snapdragon 8 जेनरेशन, एलीट चिपसेट से लैस है। इस स्मार्टफोन में आपको 6।67-इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले भी दी गई है। आपको बता दें की इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो की 120W के फास्ट चार्जिंग को भी सोपर्ट करती है। इसके फोटो तथा वीडियो के लिए कैमरे की बात करे, तो इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस भी दिए गए है।