OTT Platform: जिओ सिनेमा सबसे सस्ता OTT प्लेटफॉर्म, जानिए कितने रुपये मे मिलेगा सब्सक्रिप्शन
OTT Platform: आजकल OTT प्लेटफॉर्म का जमाना है। लोग मूवी, वेब सीरीज देखने के लिए OTT प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करते है। लेकिन इनके महंगे प्लान की वजह से परेशान है। अब जिओ कंपनी ने जिओ सिनेमा के अपने प्लेटफॉर्म को और भी सस्ता कर दिया है। आइए जानते इसके नए प्लान के बारें में...

TOP HARYANA: आप भी अगर सस्ता OTT प्लेटफॉर्म प्लान लेने के लिए सोच रहे है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब जिओ कंपनी ने अपना जिओ सिनेमा के OTT प्लेटफॉर्म को अब और भी सस्ता कर दिया है। जिओ सिनेमा पर अब यह प्लान आपको एक महीने के लिए मात्र 29 रुपये मे मिल रहा है। यह OTT प्लेटफॉर्म अन्य प्लेटफॉर्म जैसे डिज्नी हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजन से भी सस्ता है।
क्या क्या मिलेगा 29 रुपये वाले प्लान पर
जिओ सिनेमा के इस 29 रुपये के प्लान पर आपको ऑनलाइन वेब सीरीज, ऑनलाइन मूवीज, टीवी शो, और टीवी के पुराने नए एपिसोड देखने को मिलेंगे। इस प्लान मे आपको ऐड देखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इस प्लान मे ऐड फ्री एक्सक्लूसिव सीरीज, हॉलीवुड मूवीज, किड्स शो और TV एंटरटेनमेंट देखे जा सकते है।
कितने डिवाइस मे चलेगा यह प्लान
इस प्लान के जरिए आप इस प्लान को 4 डिवाइस मे लॉगिन कर सकते है। यह एक प्रकार से फैमिली प्लान है। इस प्लान के जरिए फैमिली के सभी लोग फ्री मे इसका फ़ीड उठा सकते है।