Oneplus Smartphone: वनप्लस के ये स्मार्टफोन दे रहे है आईफोन को मात! जानें कैसे
top haryana

Oneplus Smartphone: वनप्लस के ये स्मार्टफोन दे रहे है आईफोन को मात! जानें कैसे

OnePlus 13 and 13R: स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है, बता दें कि वनप्लस का स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुआ है, इसके चलते ग्राहकों को यह काफी पसंद आया है, आइए जानते है इसकी पूरी जानकारी खबर में...
 
Oneplus Smartphone: वनप्लस के ये स्मार्टफोन दे रहे है आईफोन को मात! जानें कैसे
Ad

Top Haryana: वनप्लस की कंपनी ने भारत के बाजार में अपना सिक्का जमा लिया है, और यह तरह-तरह के स्मार्टफोन के साथ फीचर्स उपलब्ध कराता रहता है, इसके चलते आज हम इस खबर के माध्यम से आपके लिए वनप्लस का एक ऐसा ही सीरीज के बारे में बताने जा रहे है जो आईफोन को भी पीछे छोड़ आगे बढ़ चुका है, तो चलिए जानते है..

OnePlus 13 Price: 
Oneplus खरीदने का मन बना रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद ही काम की है, फोन में आपको काफी अच्छा डिजाइन मिल रहा है। इस फोन में आपको अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले बेहतरीन फीचर्स मिलते है, और आपको यह फोन जलरहित भी पा सकते है, इसके चलते आपको काफी बजट के हिसाब से अन्य फीचर्स मिल जाते है। 13 का वजन और मोटाई भी कम कर दी गई है और ये फोन IP68/69 रेटिंग के साथ आता है।  जो इसे पानी और डस्ट से बचाए रखने में मददगार है। इस फोन को आप लोग  69,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। 

OnePlus 13 की शानदार डिस्प्ले

इस फोन में  6.82 इंच का QHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले (OnePlus 13 ki display) काफी रिच और ब्राइट है जिसकी वजह से धूप में भी आसानी से डिस्प्ले को रीड किया जा सकता है। डिस्प्ले 120Hz के साथ आता है। इस फोन में वीडियो, फोटो और गेम्स में मजा आएगा, क्योंकि डिस्प्ले बेहद स्मूथ है।

OnePlus 13 टेलीफ़ोटो कैमरा 

इसमें 50MP का वाइड कैमरा (Hasselblad Sony LYT-808),50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल रहा है। OnePlus 13 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का वाइड कैमरा (Hasselblad Sony LYT-808),50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा,50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा मिलेगा। इस फोन में 120x डिजिटल ज़ूम की सुविधा मिलती है। फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा(OnePlus 13 ka camera) दिया है। अगर आप फोटोग्राफी और वीडियो बनाना पसंद करते हैं तो ये फोन आपके लिए परफेक्ट है।

 OxygenOS 15 बेस्ड

इस फोन से 8K वीडियो शूट कर सकते हैं, इसमें 240 fps पर सुपर स्लो मोशन वीडियो को कैप्चर किया जा सकता है। Low लाइट में भी शानदार शॉट्स आप ले सकते हैं। इतना ही नहीं  डॉल्बी विजन में आप 4K वीडियो आसानी बना सकते हैं। OnePlus 13 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड लेटेस्ट OxygenOS 15 (OxygenOS 15 बेस्ड) पर काम करेगा।

Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर 

परफॉर्मेंस के लिए OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया है जो अब तक सबसे पावरफुल चिपसेट है। यह एक AI बेस्ड फोन है जो Intelligent सर्च से लेकर Google Gemini को सपोर्ट करता है। हैवी यूज दौरान भी इसमें हीट होने की दिक्कत सामने नहीं आई। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी (OnePlus 13 ki battrey) लगी है जो 100W वायर्ड व 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। फुल चार्ज करने पर यह फोन एक दिन बहुत आराम से निकाल देता है। डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस के मामले में OnePlus 13 एक तगड़ा स्मार्टफोन है।

OnePlus 13R के प्राइस 

OnePlus 13R मिड रेंज स्मार्टफोन है। इस फोन का डिजाइन (OnePlus 13R ka degine) OnePlus 13 से थोड़ा अलग है। इस फोन का वजन 206g है, इस्तेमाल करने पर यह हैवी फील नहीं देता। इस फोन की मोटाई थोड़ी कम हुई है। यह फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है। इस फोन में  6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले ब्राइट है। डिस्प्ले 120Hz के साथ आता है। इस फोन में वीडियो, फोटो और गेम्स में मजा आएगा। फोन की कीमत 42,999 रुपये से शुरू हो जाती है। 

OnePlus 13 R में ट्रिपल कैमरा 

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए यह एक अच्छा स्मार्टफोन है। OnePlus 13 R में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है।  फोन का वाइड कैमरा 50MP का है। साथ ही इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा आपको मिल रहा है। इसमें आपको , 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा मिल रहा है। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा (OnePlus 13r ka camera) शामिल किया है। कम रोशिनी में भी आप बढ़िया फोटो क्लिक कर सकते हैं। साथ ही इस फोन से 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। दिन में तो बेहतर रिजल्ट देते हैं।   

OnePlus 13 R की दमदार बैटरी 

इस फोन में 6000mAh की बैटरी (OnePlus 13r ki battrey) लगी है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। जो 80W SUPERVOOC से लैस है। फुल चार्ज करने पर यह फोन एक दिन बहुत आराम से निकाल देता है। यह भी एक AI बेस्ड फोन है।  फुल चार्ज में इस फोन की बैटरी पूरा दिन खत्म होने  का नाम नही लेती है। जो डेली यूज के हिसाब से वैल्यू फॉर मनी है। हैवी यूज पर यह स्मूथ काम करता है। बता दें कि अगर आप इसे खरदीने का मन बना रहे हैं तो ये फोन आपके  लिए बेस्ट हो सकता  है। कम कीमत में इस फोन  में आपको कई जबरदस्त फीचर मिल सकते हैं।