New Smartphone Update: रंग बदलने वालें स्मार्टफोन भारत मे हुए लॉन्च, जानें उनके गजब के फीचर 
top haryana

New Smartphone Update: रंग बदलने वालें स्मार्टफोन भारत मे हुए लॉन्च, जानें उनके गजब के फीचर 

New Smartphone Update: भारत मे रियल मी कंपनी द्वारा गजब के फीचर वालें स्मार्टफोन लॉन्च किए है। जिसके हर कोई व्यक्ति हैरान है। आपको भी लेना है है नया फोन तो अब हो जाओ तैयार क्योंकि भारत मे आ गए है ये गजब के स्मार्टफोन...
 
रंग बदलने वालें स्मार्टफोन भारत मे हुए लॉन्च, जानें उनके गजब के फीचर
Ad

TOP HARYANA: भारत मे सभी लोग इस आधुनिक युग मे स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है। हर कोई ब्यक्ति चाहता है की उसके पास बढ़िया से बढ़िया स्मार्टफोनए हो, आप भी स्मार्ट फोन लेने की सोच रहे हो तो अब हो जाओ तैयार क्योंकि रियल मी कंपनी ने अपने फोन भारत मे जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

रियल मी कंपनी ने मार्केट मे Realme 14 Pro Series के अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जो निम्न प्रकार है:

1.Realme 14 Pro 

2.Realme 14 Pro Plus

Realme 14 Pro Series Launch Date

रियल मी कंपनी मार्केट मे अपने दो नए फोन 16 तारीख को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज के लिए कंपनी द्वारा फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर अलग से माइक्रोसॉफ्ट तैयार करवाई गई है जिसके तहत आप इसके अलग- अलग फिचरों को देख सकते हो।

क्या फीचर है इन नए स्मार्टफोन मे 

रियल मी कंपनी पहली ऐसी कंपनी है जो आप लोगों को ट्रिपल फ्लैश कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर, कलर चेजिंग फीचर के साथ इस स्मार्टफोन को मार्केट में उतरा जाएगा। इस नए स्मार्टफोन मे आपको 6000 mah की बैटरी मिलेगी। जो इस नए फोन मे जान भरने का काम करेगी। 

कलर चैन्जिंग फीचर 

रियल मी के नए स्मार्टफोन मे आपको कलर चैन्जिंग का फीचर दिया जाएगा। कंपनी का दावा है की जब भी आप किसी ऐसे स्थान पर हो जहां का तापमान 16 डिग्री से नीचे हो तो यह फोन अपने आप से रंग बदलने लगता है। 

अन्य फीचर

रियल मी के इन स्मार्टफोन मे आपको 45 वाट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा जो आपके फोन को मिनटों मे चार्ज कर देगा।

कंपनी ने कैमरे के बारें मे ज्यादा जानकारी नहीं दी है परंतु रिपोर्ट की मानें तो इसका पिछला कैमरा आपको 50 MP का और साथ में इसके अल्ट्रावाइड  का 50 एमपी का कैमरा मिल जाएगा।

सेल्फ़ी और वीडियो के लिए कंपनी ने 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

कीमत 

कंपनी ने इन फोनों की अलग-अलग कीमत रखी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी द्वारा रियलमी 14 प्रो प्लस के 12 जीबी/256 जीबी की कीमत लगभग 30 हजार रुपये और वहीं इसके दूसरे वर्जन 12 जीबी/512 जीबी  की कीमत कंपनी द्वारा लगभग 33 हजार रुपये राखी जा सकती है।

आप भी नया अलग लुक वलन फोन खरीदना चाहते हो इन दो नए फोनों मे से आप कोई भी एक फोन ले सकते हों। ये दोनों फोन आपके स्टाइल को और ज्यादा निखार देंगे।