New Recharge Plans: Airtel, Jio और Vi ने लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लान, वॉइस और SMS पैक में किस कंपनी का ऑफर बढ़िया
New Recharge Plans: TRAI के आदेशों के बाद अब सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने वॉइस और SMS बेनेफिट वाले रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। जाने किस कंपनी के रिचार्ज प्लान बेहतर है...

TOP HARYANA: Airtel, Jio और Vi ने लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लान, TRAI के आदेशों के बाद अब सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने वॉइस और SMS बेनेफिट वाले रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। Jio और Airtel ने जहां 2-2 प्लान लॉन्च किए है, तो Vi 270 दिनों की वैलिडिटी के साथ एक ही प्लान लेकर आई है। टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के आदेशों की पालना करते हुए निजी कंपनियों ने वॉइस और SMS वाले नए रिचार्ज प्लान मार्केट में सभी ग्राहकों के लिए पेश कर दिए है।
Jio और Airtel कंपनी ने 2-2 रिचार्ज प्लान अपने ग्राहकों को दिए है तो Vi कंपनी ने केवल एक ही प्लान अपने ग्राहकों को दिया है। इन प्लान्स में यूजर्स को केवल कॉलिंग और SMS की सुविधा ही प्राप्त हो पाएगी, आइये जानते हैं कि इन निजी टेलीकॉम कंपनियों ने कौन-कौन से नए रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए है।
ये हैं Jio के नए रिचार्ज प्लान
TRAI के आदेश के बाद जियो ने 458 और 1 हजार 958 रुपये के दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए है। 458 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है, इसमें फ्री कॉलिंग और कुल 1 हजार SMS मिलेंगे। एक साल की वैलिडिटी के साथ जियो ने 1 हजार 958 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, इसमें फ्री कॉलिंग के साथ कुल 3 हजार 600 SMS की सुविधा आपको मिलती है।
Vi ने लॉन्च किया यह प्लान
Vi ने 270 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1 हजार 460 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते है, यह लिमिट खत्म होने के बाद प्रति SMS 1 रुपये का चार्ज लिया जाता है।
Airtel लेकर आई यह दो प्लान
जियो की ही तरह Airtel ने भी दो वॉइस वाले रिचार्ज प्लान लॉन्च किए है, कंपनी ने 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 509 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। जिसमे आपको कॉलिंग के साथ 900 SMS मिलते है, दूसरा प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 3 हजार SMS मिलेंगे, इसकी कीमत 1 हजार 999 रुपये है।
TRAI ने दिया था यह आदेश
TRAI ने पिछले महीने एक टेलीकॉम कंपनियों को वॉइस-ओनली प्लान लाने का आदेश जारी किया था, कंपनियों को एक महीने का समय देते हुए TRAI ने कहा था कि कंपनियों को अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान के साथ ऐसे प्लान भी मार्केट में लाने होंगे। जिनमें वॉइस कॉलिंग और SMS के फायदे हो, ऐसे प्लान उन लोगों के लिए आवश्यक है जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं पड़ती है।