top haryana

Money Transfer: यदि आपने भी कर दिए गलत खाते में पैसा ट्रांसफर, तो तुरंत करें ये काम

Money Transfer: दोस्तों आज के समय में सबसे अधिक लेन देन इंटरनेट के माध्यम से होता है, लेकीन ऑनलाइन पैसे भजते वक्त हमें काफी सावधानी बरतनी पड़ती है, क्योंकि जरा सी गलती से वे पैसे गलत कहते में ट्रांसफर हो सकते है । इसलिए आज हम ये बात जानेगे की यदि गलती से पैसे किसी दूसरे के कहते में ट्रांसफ़र हो जाए तो हमे क्या करना चाहिए । जब भी पैसा किसी दूसरे के गलत खाते में ट्रांसफ़र हो जाता है, तो लोग बहुत परेशान हो जाते हैं, कि क्या ये पैसा अब वापस मिलेगा या नहीं ?
 
यदि आपने भी कर दिए गलत खाते में पैसा ट्रांसफर, तो तुरंत करें ये काम

Top Haryana: अगर आपने भी कर दिए है गलत खाते में पैसे ट्रांसफर तो तुरंत ये  काम करने से आपको आपके पैसे वापस मिल सकते हैं । यह जानकारी आरबीआई ने अपने ट्वीट में दी है । आइए जानते है पूरी जानकारी....

क्या करें?

मिली जानकारी के अनुसार,  आपको अपने बैंक की मुख्य ब्रांच से संपर्क करना पड़ेगा तथा इस पूरे मामले की जानकारी देनी होगी। जिसके बदले में बैंक की तरफ से आपको एक रिक्वेस्ट नंबर तथा  कंप्लेंट नंबर भी मिलेगा । इसके अतिरिक्त आप कस्टमर केयर नंबर पर भी फोन करके मामले की जानकारी दे सकते है ।

कैसे मिलेगा पैसा वापस ?

अगर पैसा किसी ब्यक्ति से ऐसे अकाउंट में चला गया है, जो मौजूद नहीं है तो पैसा तुरंत आपके खाते में वापस आ सकता है । वहीं, दूसरी और पैसा अगर किसी ऐसे खाते में गया है जो पूरी तरह से मान्य है तो ऐसे में गलत लेनदेन की पूरी जिम्मेदारी आपकी होती है ।


SBI की तरफ से जारी किए गए एक ट्विट में कहा गया था कि आप जिस खाते में पैसा भेज रहे है तो उसकी डिटेल वैरिफाई करने की पूरी जिम्मेदारी आपकी होती है । होम ब्रांच सिर्फ पैसा दिलवाने में आपकी सहायता कर सकता है, परंतु उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं होती ।

सावधानी

हमें सदैव डिजिटल लेनदेन करते वक्त सावधान रहना चाहिए तथा लेन देन के लिए पिन डालने से पहले ही पूरी डिटेल को एक बार अच्छे से जांच कर लेना चाहिए । 

डिटेल वेरिफाई करते समय हमे हमेशा अकाउंट नंबर, IFSC कोड तथा बैंक का नाम आदि जैसी डिटेल का मिलान कर लेना चाहिए । अगर पैसा UPI एप से भेज रहे हैं, तो मोबाइल नंबर को एक बार जरूर वेरिफाई करें ।