top haryana

Jio Recharge Plans: कम पैसों के प्लान में ज्यादा डेटा व बेनिफिट, अन्य  कंपनियों से सस्ता रिचार्ज, जानें खबर

Jio Recharge Plans: कंपनियां पैसों के हिसाब से अपने रिचार्ज प्लान में बेनिफिट देती है लेकिन जियो अपने एक सस्ते प्लान में ज्यादा डेटा ऑफर कर रही है, बेनेफिट भी महंगे प्लान के लगभग बराबर है। 

 
Jio Recharge Plans: कम पैसों के प्लान में ज्यादा डेटा व बेनिफिट, अन्य कंपनियों से सस्ता रिचार्ज, जानें खबर 

TOP HARYANA: देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों आमतौर पर पैसों के हिसाब से बेनेफिट देती है और प्लान की वैलिडिटी, सभी प्लान एक क्रम बंद तरीके से ही बाजार में पेश किए जाते है। महंगे रिचार्ज प्लान में ज्यादा डेटा, फ्री कॉलिंग, OTT का मुफ़्त एक्सेस और दूसरे बेनिफिट होते है। जबकि सस्ते रिचार्ज में कम डेटा मिलता है।

देश की एकमात्र एक ऐसी कंपनी केवल Jio ही है जो कम पैसे में यूजर्स को अधिक फायदा दे रही है, हम आपको जिओ के इस प्लान के बारे में विस्तार से बताते है।

Jio का 999 रुपये का प्लान

Jio के इस प्लान की वैलिडिटी 98 दिन के लिए है, इस दौरान यूजर्स को 2GB प्रतिदिन के हिसाब से कुल 196GB डेटा दिया जाता है,  इस पैक में यूजर्स रोजाना 100 SMS, फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा उठाने का मोका मिलता है।

अन्य बेनिफिट के तौर पर इसमें जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का एक्सेस आपको बिल्कुल मुफ़्त में दिया जा रहा है, Jio के सस्ते एक प्लान में इससे ज्यादा डेटा ऑफर कर रही है। 

899 रुपये वाले प्लान में ज्यादा डेटा

Jio के इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन के लिए है, इसमें यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा के अलावा 20GB डेटा एक्स्ट्रा दिया जा रहा है,  यूजर्स को प्लान के दौरान कुल 200GB डेटा मिलता है। इस प्लान में रोजाना 100 SMS, फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा दी जा रही है, अन्य बेनिफिट के तौर पर 999 रुपये वाले प्लान की तरह फ्री में जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है।

इस प्लान में 999 रुपये वाले प्लान की तुलना में 8 दिन की कम वैलिडिटी ग्राहकों को दी जाती है लेकिन 4GB अधिक डेटा मिल रहा है और इसकी कीमत भी 100 रुपये कम ही है।

Airtel का 929 रुपये का प्लान

Jio की टक्कर में Airtel 929 रुपये का प्लान अपने ग्राहकों को ऑफर कर रही है, 90 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा, 100 SMS, फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा दी जा रही है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी स्पैम अलर्ट और फ्री हेलो ट्यून का भी फायदा दे रही है।