Jio Offers: जिओ कंपनी दे रही है फ्री में इंटरनेट और कॉलिंग, इस प्रकार से उठाएं लाभ
Jio Offers: मुकेश अंबानी की जिओ कंपनी दे रही है 30 दिनों के लिए फ्री में इंटरनेट और कॉलिंग की सेवा, इस प्लान का फायदा उठाने के लिए करें केवल यह काम।

Top Haryana, New Delhi: देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio के पास ग्राहकों के लिए सस्ते प्लान्स भी है और उनको लुभाने के लिए बेहतरीन ऑफर्स भी है, Jio कंपनी अपने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ आपको 30 दिनों तक की फ्री सर्विस का फायदा भी देती है।
आपने यदि घर में JioFiber या फिर Jio AirFiber लगवा रखा है तो यह खबर आप लोगों के लिए बेहद खास है, इस खबर में जानते है की जिओ के किस प्लान के तहत 30 दिनों के लिए फ्री में इंटरनेट और कॉलिंग की सेवा मिलती है।
Jio Free Data
Reliance Jio कंपनी के साथ जुड़ने वाले हर एक ग्राहक को इस ऑफर का बड़ा लाभ मिल सकता है लेकिन इस ऑफर का बेनीफिट सिर्फ तभी मिलता है जब आप annual प्लान खरीदते है। आप हर महीने Jio फाइबर या फिर Jio एयरफाइबर का प्लान खरीदते है तो ऐसा करने पर आपको किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिलता है।
आप यदि 12 महीने वाला प्लान खरीदते है तो आपको Reliance Jio कंपनी की ओर से लॉन्ग-टर्म प्लान बेनिफिट का लाभ मिलेगा, जिससे आपको बहुत कम पैसों में अधिक फायदे मिल सकते है और हर महीने रिचार्ज करवाने की समस्या भी खत्म हो जाती है।
Jio Fiber Plans
Jio फाइबर के 30Mbps, 100Mbps, 150Mbps, 300Mbps, 500Mbps और 1Gbps वाले प्लान्स के तहत लॉन्ग-टर्म प्लान बेनिफिट दिया जाता है, 30 दिनों के लिए मुफ़्त में डेटा और कॉलिंग की सुविधा चाहिए तो आप अपनी अनुकूलता के हिसाब से 30Mbps से लेकर 1Gbps तक का कोई भी annual प्लान चुन सकते है।
आपको जितना इंटरनेट चाहिए उस हिसाब से कोई भी एक annual प्लान खरीदे और 1 महीने के लिए मुफ़्त में डेटा और कॉलिंग की सुविधा प्राप्त करें, Jio फाइबर के प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठा सकते है।
Jio AirFiber Plans
Jio फाइबर की तरह Jio एयरफाइबर भी अपने ग्राहकों को 30Mbps, 100Mbps, 300Mbps, 500Mbps और 1Gbps वाले प्लान के साथ 30 दिनों तक के लिए मुफ़्त डेटा और कॉलिंग की सुविधा देते है। एयरफाइबर के annual प्लान्स की कीमत 7 हजार 188 रुपए से 47 हजार 988 रुपए तक है।
30Mbps वाले एक महीने के प्लान के लिए 599 रुपए और 1Gbps वाले एक महीने के प्लान के लिए 3 हजार 999 रुपए खर्च करने पड़ते है। Jio फाइबर और Jio एयरफाइबर प्लान्स से रिचार्ज करते समय आपको 18 फीसदी का GST भी देना पड़ता है।