Jio Offer : जिओ की तरफ से ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सिर्फ 700 में खरीदे नया 4G फोन

Jio Diwali Dhamaka : त्योहारों के सीजन में हर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स लाने की कोशिश कर रही है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने "जियो भारत दिवाली धमाका" के तहत JioBharat 4G फोन को केवल 699 रुपये में पेश किया है। आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से…
TOP HARYANA (ब्यूरो) : दिवाली से पहले फेस्टिव सीजन में रिलायंस जियो लगातार अपने ग्राहकों को सरप्राइज दे रहा है। रिलायंस जियो की तरफ से अभी हाल ही में रिचार्ज प्लान में कई तरह के गिफ्ट बेनिफिट्स का ऐलान किया गया था अब कंपनी एक और ऑफर लेकर आ गई है। रिलायंस जियो (JioBharat) ने एक नया दिवाली ऑफर लॉन्च किया है। जियो के नए ऑफर की सबसे खास बात यह है कि कंपनी ग्राहकों को सिर्फ 699 रुपये में मोबाइल फोन खरीदने का मौका दे रही है। ऐसे में अगर आप एक नया फोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे थे तो ये आपके लिए काफी शानदार मौका हो सकता है।
Apple Iphone 16 Sale : आईफोन 16 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, कैमरा होने वाला है जबरदस्त
Jio Offer- मात्र इतने रुपये में खरीद सकते हैं शानदार फोन :
अगर इस धमाकेदार फोन की कीमत के बारे में बात करे तो आपको ये फोन काफी कम कीमत में मिलने वाला है। साथ ही में जियो ने अपने इस 4G फोन को केवल 699 (Diwali Dhamaka offer by jio) रुपये पर लिस्ट किया है। इस फोन पर आपको दिवाली धमाके के तहत कई ऑफर दिये है। वहीं कंपनी ने पहले ही इस बात को क्लियर किया है कि यह एक लिमिटेड ऑफर है, जिसमें 999 रुपये के फोन को 699 रुपये की खास कीमत पर खरीद सकते हैं।
Weather News : IMD के मुताबिक इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, दिल्ली में ठंड के आसार
Jio Offer- 14 जीबी डेटा के साथ मिलते हैं कई अन्य फीचर :
वहीं आपको कंपनी अपने इस 4G फोन के लिए खास मंथली प्लान लाता है, जिसकी कीमत 123 रुपये हैं। इस प्लान के तहत आपको कई खास सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें (JioBharat 4G Phones) अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 14 जीबी डेटा, 455 + लाइव टीवी चैनल, मूवी प्रीमियर, JioCinema को एक्सेस कर सकते हैं।
Gold Purity Check : 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है पता, असली सोने और नकली सोने में फ़र्क, जानिए
Jio Offer- Reliance Jio के शानदार फोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट :
फोन में आपको काफी शानदार ऑफर देखने को मिल जाते हैं। इसके (JioBharat phone price) साथ ही में चुनिंदा प्लान के साथ रिचार्ज करने पर आपको EaseMyTrip, Ajio और Swiggy के वाउचर और ऑफर्स मिलने वाला है। वहीं आपको बता दें कि इन ऑफर को 26 अक्टूबर से शुरू किया जा चुका है। वहीं ये शानदार प्लान 5 नवंबर, 2024 तक चलने वाले हैं और आप इसे Jio.com और MyJio ऐप से युज कर सकते हैं।
Hisar News : बाइक के आगे कुत्ता आने से बाइक सवार दो की मौत!
Jio Offer- Jio True 5G के लिए चुन सकते हैं ये प्लान :
इसके साथ ही में Jio True 5G के 899 रुपये और 3,599 रुपये से रिचार्ज करके भी आप काफी ही शानदार लाभ उठा सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान पर आपको 3,350 रुपये का लाभ दिया (Mukesh ambani) जा रहा है। इस रिचार्ज प्लान में आपको EaseMyTrip से 3,000 रुपये का वाउचर ऑफर किया जा सकता है वहीं Ajio पर भी 200 रुपये का कूपन और Swiggy से 150 रुपये का वाउचर उपलब्ध कराया जाने वाला है।