JIO NEW Recharge Plan: JIO अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉल्स का नया तगड़ा ऑफर, जाने क्या कुछ है खास

TOP HARYANA: आपको बता दें की इस नए साल के मौके पर आपको अनलिमिटेड मजा देने रिलायंस JIO ने नए साल के लिए एक वेलकम प्लान लॉन्च किया है। ये रिचार्ज कराने पर अब आपको अनेक शानदार डिस्काउंट ऑफर्स का भी फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं इस रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से।
अनलिमिटेड 5G डेटा
भारत में JIO के न्यू ईयर वेलकम प्लान की कीमत महज 2025 रुपये रखी है। जिस दिन आप ये प्लान खरीदेंगे तब से लेकर पूरे 200 दिनों तक ये प्लान वैलिड रहेगा। JIO के प्रीपेड यूजर्स इसे 11 जनवरी 2025 तक खरीद सकते हैं। इसमें असीमित 5G इंटरनेट का भी फायदा मिल रहा है जो की हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए काफी बढ़िया विकल्प है।
फ्री सब्सक्रिप्शन
रिलायंस JIO के इस न्यू ईयर वेलकम प्लान 2025 में करीब 500GB 4G डेटा या फिर 2.5GB 4G डेटा प्रतिदिन मिल रहा है। इसके अतिरिक्त इसके ग्राहकों को असीमित वॉयस कॉल तथा SMS का भी लाभ मिलेगा। इस रिचार्ज को करवाने पर अब JioTV, JioCinema तथा JioCloud का भी सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा।
डिस्काउंट ऑफर्स
नए साल के इस प्लान के साथ अब कस्टमर्स 2150 रुपये के एलिजिबल brand के कूपन का भी फायदा उठा सकते हैं। इसमें 500 रुपये के AJIO के कूपन भी शामिल है जिसको ई-कॉमर्स वेबसाईट पर कम से कम 2500 रुपये की खरीदारी पर प्रयोग किया जा सकता है।