Jio New Plans: कंपनी के प्लान ने मचाया तहलका, डेटा और कॉलिंग के साथ फ्री में OTT प्लेटफॉर्म
Jio New Plans: जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है, इस प्लान में डेटा, SMS और कॉलिंग के साथ-साथ कई OTT प्लेटफॉर्म्स की एक्सेस दी जा रही है, Airtel भी इसके मुकाबले...

TOP HARYANA: देश की सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को जोड़े और नए ग्राहक बनाने के लिए काफी दिनों से नए-नए रिचार्ज प्लान लॉन्च कर रही है, जिससे उनके ग्राहकों को फायदे मिले और नए ग्राहक बन सकें। इसी कड़ी में Jio अपने ग्राहकों के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लेकर आई है, जिसके अंदर डेटा, SMS और कॉलिंग के साथ-साथ कई OTT प्लेटफॉर्म फ्री में देखने का मौका लोगों को दिया जा रहा है।
कंपनी का यह प्लान काफी सस्ता और फायदेमंद साबित है,अगर आप जियो यूजर्स है और कई फायदों वाला एक बंडल प्लान की तलाश कर रहे है तो यह प्लान आपके काम आ सकता है। जिओ का यह प्लान बहुत ही किफायती कीमत पर उपलब्ध है, आइए इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में जानते है।
Jio का 445 रुपये वाला प्लान
Jio के इस प्लान की वैधता 28 दिन की है, जिसमे यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा के हिसाब से कुल 56GB डेटा, रोजाना 100 SMS और फ्री कॉलिंग सुविधा दी जा रही है। एलिजिबल ग्राहक इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी इस्तेमाल कर सकते है, कंपनी इसमें Jio सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है।
जिओ यूजर्स को जियोटीवी के जरिए सोनी लिव, डिस्कवरी प्लस, SunNXT, जी5, लायंसगेट प्ले, Kanchha Lannka, चौपाल, प्लेनेट मराठी, Hoichoi और FanCode आदि का भी आनंद दे रही है। यह कंपनी का यह एकदम नया प्लान नहीं है, पहले यह प्लान 448 रुपये में मिलता था लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत में थोड़ी कटौती की और कुछ नए बेनेफिट शामिल कर दिए है।
448 रुपए का प्लान
Jio ने 448 रुपये में वॉइस और SMS प्लान लॉन्च किया है, इस प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 हजार SMS मिलते है, इसमें और कोई बेनिफिट शामिल नहीं किए गए है।
Airtel का 449 रुपये वाला प्लान
Airtel भी 500 रुपये से कम कीमत में Jio की टक्कर वाला प्लान पेश करती है, Airtel के 449 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, इसमें रोजाना 3GB डेटा, 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा लोगों को मिलती है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा और Airtel एक्स्ट्रीम प्ले प्रीमियम के जरिए 22 OTT प्लेटफॉर्म्स की एक्सेस भी ग्राहकों को मिल रही है।