top haryana

Jio New Plan: जियो दे रहा है फ्री मे 50GB डाटा, जानें कैसे

Jio new plan: जियो कंपनी अपने कस्टमरों के लिए एक सुनहरा ऑफर लेकर आई है। जियो के इस नए प्लान के जरिए आपको फ्री मे 50GB डाटा फ्री मे मिल रहा है, आइए जानते है इस नए प्लान के बारें में...
 
 जियो दे रहा है फ्री मे 50GB डाटा, जानें कैसे

TOP HARYANA: जियो कंपनी अपने कस्टमरों के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आई है जिसके जरिए अब आपको जियो के इस नए प्लान मे 50 GB डाटा फ्री मे दिया जा रहा है। जियो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर इस तरह के प्लान निकलती रही है। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है जो इंटरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है।

जियो का नया डाटा पैक

जियो के इस नए डाटा पैक मे आपको एसएमएस या कॉलिंग जैसा अलग कोई भी फायदा नहीं मिलता है। जियो का नया डाटा प्लान आपको तीस दिन, 28 दिन, और दिन मे एक घंटे की वेलडिटी के लिए ही मिलता है। जियो के इस प्लान में आप जरूरत के हिसाब से अपना डाटा प्लान ले सकते हों। नीचे हमने आपको जियो कंपनी के कुछ डाटा प्लान के बारें मे बताया है। 

जियो का 359 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान के तहत आपको एक महीने के लिए वेलडिटी मिलती है। 359 रुपये के प्लान मे आपको जियो की कंपनी की तरफ से आपको 50 जीबी डाटा भी मिलता है। यह प्लान बहुत फायदेमंद प्लान है। इस पालन के तहत आपको 50 जीबी के अलावा डेली उपयोग के लिए अलग से 2 जीबी डाटा भी दिया जाता है।

डेटा पैक के साथ वैलिडिटी वाला प्लान 

जियो के 289 रुपये के प्लान के साथ आपको एक महीने की वेलडिटी भी मिलती है और साथ मे 40 जीबी डाटा भी मिलता है। यह प्लान आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। 

जियो के 219 रुपये के प्लान मे आपको जियो की तरफ से तीस दिनों के लिए वेलडिटी और साथ मे आपको जियो की तरफ से 30 जीबी डाटा भी मिलता है।

जियो का 175 रुपये का प्लान 

जियो कंपनी ने एक छोटा प्लान भी  लॉन्च किया है जिसके जरिए आपको जियो के 175 रुपये के प्लान मे आपको 28 दिनों के लिए वेलडिटी और उसके साथ आपको 10 जीबी डाटा भी दिया जाएगा। 

इस सभी जियो के प्लान मे आपको जियो के अन्य प्रोडक्ट के फायदे भी मिलते है जैसे की आप जियो सिनेमा फ्री मे देख सकते है। 

जियो का अन्य एप्प जियो टीवी भी इन सभी प्लान के साथ फ्री मे देख सकते है।

इन सबके अलावा आप जियो कंपनी द्वारा जियो के इन प्लान के जरिए ZEE5 और सोनी लीव एप्प को फ्री मे देख सकते है।