Jio Calling Plans: कंपनी ने पेश किया यह शानदार रिचार्ज प्लान, कॉलिंग करने वालों को हुआ बड़ा फायदा
Jio Calling Plans: टेलिकॉम कंपनी Reliance जिओ की तरफ से सभी ग्राहकों ऐसे प्लान ऑफर किए जा रहे है, जो लिमिटेड डाटा के साथ लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट देते है।

TOP HARYANA: टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने सब्सक्राइबर्स के लिए केवल कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स लॉन्च करें, जिससे उन लोगों को अधिक फायदा होगा जिनको डेटा की जरूरत नहीं होती है।
देश में बहुत से लोग है जिनको केवल बात करने के लिए ही रिचार्ज करवाना होता है उनको डेटा की कोई भी आवश्यकता नहीं होती है।टेलिकॉम कंपनियों ने कुछ ऐसे प्लान पेश किए है, जिसमें केवल कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स और ज्यादा डाटा के बिना आपका काम चल सकता है। वैल्यू प्लान का चयन करना सही साबित है, रिलायंस जियो की ओर से 3 वैल्यू प्लान ऑफर किए जा रहे है।
Jio का 189 रुपये वाला प्लान
Jio यूजर्स को 189 रुपये के वैल्यू प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है और कुल 2GB डाटा इस्तेमाल के लिए मिलता है। इसके अलावा वे कुल 300 SMS इस वैलिडिटी पीरियड के दौरान भेज सकते है और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। यूजर्स को जियो फैमिली के ऐप्स JioTV, JioCinema और JioCloud का ऐक्सेस भी मिलता है।
Jio का 448 रुपये वाला प्लान
84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहे Jio के इस प्रीपेड प्लान में कुल 6GB डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा सब्सक्राइबर्स कुल 1 हजार SMS भेज सकते हैं और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा उठा सकते है। इस रिचार्ज में जियो ऐप्स JioTV, JioCinema और JioCloud का ऐक्सेस भी मिलता है।
Jio का 1748 रुपये वाला प्लान
सबसे लंबे समय तक का वैल्यू प्लान 1 हजार 748 रुपये का है और पूरे 365 दिनों की वैल्यू ऑफर करता है। इससे रिचार्ज करने की स्थिति में कुल 24GB डाटा पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए मिलता है और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। 3 हजार 600 SMS भेजने का विकल्प भी इस प्लान के साथ मिल जाता है, JioTV, JioCinema और JioCloud ऐप्स का ऐक्सेस भी मिलता है।
जिओ कंपनी के यह यह सभी प्लान उनके लिए बढ़िया है, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं और वे WiFi या फिर अन्य सिम के जरिए डाटा संबंधी जरूरतें पूरी करते हैं। कॉलिंग के साथ लंबी वैलिडिटी का फायदा इन प्लान्स में लिमिटेड डाटा के साथ मिल रहा है।