top haryana

Jio, Airtel, Vodafone के 300 रुपये से कम में मिल रहे हैं तगड़े डेटा पैक्स और अनलिमिटेड कॉल्स – जानिए क्या है खास!

Best Recharge Plans: अगर सस्ते रिचार्ज प्लान की बात करें, तो Jio, Vodafone तथा Airtel अब आपको 300 रुपये से भी कम कीमत में, काफी बढ़िया प्लान ऑफर करते है। जिसमे की अब अनलिमिटेड कॉलिंग तथा डेली डेटा के साथ अन्य आनेक बेनिफिट्स भी मिलते है। यदि आप भी इस 300 रुपये से सस्ते रिचार्ज प्लान को ढूंढ रहे है, तो इस प्लान पर जरूर गौर करें।
 
Jio, Airtel, Vodafone के 300 रुपये से कम में मिल रहे हैं तगड़े डेटा पैक्स और अनलिमिटेड कॉल्स – जानिए क्या है खास!

Top Haryana: दोस्तों JIO, VI था Airtel के नेटवर्क में, अब केवल 300 रुपए से भी कम कीमत पर इन कंपनियों द्वारा बड़े ऑफर दिए जा रहे है। आपको बता दें की अब ये कंपनीयां 300 रुपए से भी कम में असीमित कॉलिंग तथा प्रतिदिन देता भी दे रही है। आइए जानते है इन ऑफर के बारे में। 


300 Recharge Plans Details: आप भी ऐसे रिचार्ज के प्लान की खोज कर रहें है, जिसमें की आपको भरपूर डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ अलग से कुछ फायदे भी मिलें? यदि आपका जवाब है हां, तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे है। आज हम आपको Jio, Airtel तथा Vi के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत अब महज 300 रुपये से भी कम है तथा इनमे आपको बहुत सारे फायदे भी मिलेंगे।

Jio का धमाकेदार प्लान

JIO ने अपने ग्राहकों के लिए, अब अनेक सस्ते तथा बेहतरीन रिचार्ज के प्लान की पेशकश की हैं। इनमें से एक प्लान सिर्फ 299 रुपये का है, जिसमे की आपको 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज 1.5 GB का डेटा तथा रोजाना 100 SMS भी मिलते है।

Airtel का शानदार ऑफर

Airtel ने भी अपने ग्राहकों के लिए अब आनेक अट्रैक्टिव रिचार्ज प्लान बनाए है। Airtel के अब 299 रुपये के प्लान में, आपको 28 दिनों की Validity के अतिरिक्त, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1GB डेटा तथा हर रोज 100 SMS भी मिलते हैं।

Vi का किफायती प्लान

वोडाफोन-आइडिया यानी की Vi भी अब अपने ग्राहकों को किफायती रिचार्ज प्लान के फायदे देता है। इसके 299 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में, कुल 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जिसकेअलावा अब अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1GB डेटा तथा 100 SMS प्रति दिन जैसे बेनिफिटस भी मिलते हैं।