Jio-Airtel: जिओ और एयरटेल को मात देने या रहा है VI का ये जबरदस्त स्मार्ट प्लान, जानें

TOP HARYANA: अगर आप भी Vi यूजर है, और कम कीमत (vi new plan) में सस्ते रीचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं। बता दें कि कंपनी ने ‘सुपर हीरो’ नाम का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस शानदार प्लान में यूजर डेटा के साथ कई ढरों लाभ भी मिल रहे है। कम कीमत वाला ये रीचार्ज प्लान आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है। कंपनी इस प्लान में यूजर्स को सुबह 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक तक का भर-भर के डेटा यूज करने को मौका दे रही है। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत के बारे में विस्तार से।
डेटा-लवर्स के लिए खास प्लान-
कंपनी अपने ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करने के लिए धांसू (vi super hero plan) रीचार्ज प्लान लेकर आई है। कंपनी का कहना है कि उसके नए प्लान “डेटा-लवर्स युवाओं को आकर्षित करते हैं, जो पहले से ही वीआई के हीरो प्लान(vi super hero prepaid plans) का लाभ उठा रहे हैं, साथ ही उन महिलाओं की जरूरतों को भी पूरा करते हैं जो सुबह के समय अपने ऑनलाइन शो देखती हैं।” इस नए प्लान के साथ अब यूजर्स को डेटा खत्म होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। इस प्लान के चलते यूजर को अब सुबह 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड मोबाइल डेटा मिल दिया जा रहा है।
Indian Cities to Enjoy Nightlife: गोवा समेत इन जगहों पर नाइटलाइफ है बेस्ट, दूर-दूर से आते है लोग
Vi Prepaid Super Hero Plan-
वीआई कंपनी ने ग्राहकों के लिए सुपर हीरो प्लान पेश किया है। ये एक फ्री ऐड-ऑन के रूप में उपलब्ध करवाया गया है, जो यूजर हर दिन 2GB से ज्यादा डेटा देने वाले प्रीपेड प्लान लेते हैं, उन ग्राहकों को बता दें कि सुपर हीरो पैक ‘वीकेंड डेटा(vi superhero plans ki keemat) रोलओवर’ और ‘डेटा डिलाइट’ जैसे बेनिफिट्स के साथ मिल जाता है। जो यूजर्स को महीने में दो बार 2GB तक डेटा मिल रहा है तो ऐसे में आप Vi ऐप से या 121249 डायल करके भी क्लेम कर सकते हैं।
Vi हीरो प्रीपेड प्लान के फायदे-
Vi के सुपर हीरो प्रीपेड प्लान की कीमत के बारे में बात करते है तो इस धमाकेदार प्लान की कीमत 379 रुपये से शुरू हो जाती है। जो हर दिन बहुत ज्यादा मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को ‘Half day Unlimited Data’ ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (vi super hero plan benefits) की भी सुविधा मिल रही है। इतना ही नहीं इस प्लान में हर रोज 100 फ्री एसएमएस जैसे बेनिफिट का लाभ भी मिल रहा है। साथ ही कुछ यूजर्स को सोनी लिव, नेटफ्लिक्स और अन्य जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलता है, लेकिन बता दें कि उन प्लान्स की कीमत ज्यादा देखने को मिल जाती है।
Indian Cities to Enjoy Nightlife: गोवा समेत इन जगहों पर नाइटलाइफ है बेस्ट, दूर-दूर से आते है लोग
कम कीमत में पेश किए रीचार्ज प्लान-
जानकारी के लिए यह भी बता दें कि कुछ महीने पहले, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल सहित भारत के सभी बड़े दूरसंचार ऑपरेटरों ने अपने रीचार्ज प्लान को मंहगा कर दिया था जिसके चलते लगातार प्राइवेट कंपनियों के एक्टिव यूजर की संख्या घट कर कम हो गई थी। ऐसे में कंपनियां (vi unlimited data prepaid plans)यूजर को अपनी और आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक धांसू प्नान लेकर आई है। आपको कम कीमत में कई ढ़रों लाभ उठाने का फायदा मिल रहा है।