Jio Airtel Plans: टेलीकॉम कंपनियों 200 रुपये तक सस्ते किए रिचार्ज प्लान्स, TRAI की सख्ती के बाद हुआ यह
Jio Airtel Plans: TRAI के आदेश के बाद देश की सभी टेलीकॉम कंपनियां वॉइस और SMS प्लान लेकर आई थी, TRAI की तरफ से रिव्यू की बात कहने के बाद उन्होंने प्लान सस्ते...

TOP HARYANA: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले देश की सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों को कहा था कि वह अपने रिचार्ज प्लान केवल वॉइस और SMS प्लान की सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान करें। जिससे उन लोगों को अधिक फायदा मिले जो लोग डेटा वाला प्लान नहीं लेना चाहते है और सिर्फ बात करने के लिए रिचार्ज करवाते है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस आदेश के बाद Jio, Airtel और Vi ने वॉइस और SMS प्लान लॉन्च कर दिए थे। पहले कंपनियों ने चतुराई दिखाते हुए अपने पुराने प्लान्स से ही डेटा बेनिफिट खत्म करके उन्हें वॉइस और SMS प्लान बनाकर अपने ग्राहकों को दिए।
इसके बाद एक्शन में आई TRAI ने इनके रिव्यू करने की बात कह दी थी, इसके बाद कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान 200 रुपये तक सस्ते कर दिए है। हम आपको बताते है कि किस कंपनी का प्लान सबसे ज्यादा सस्ता हुआ और सबसे ज्यादा किस कंपनी के प्लान में आपको फायदा मिल सकता है।
Jio रिचार्ज 200 रुपये से ज्यादा सस्ता
Jio ने पहले 458 और 1 हजार 958 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए थे, 458 वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 1 हजार SMS और 84 दिनों की वैलिडिटी दी गई थी। 1 हजार 958 वाले प्लान में एक साल की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 3 हजार 600 SMS दिए गए थे, TRAI की तरफ से रिव्यू की बात कहने के बाद कंपनी ने इनकी कीमतें घटाकर 448 और 1 हजार 748 रुपये कर दी है, जिससे 1 हजार 958 रुपये वाले प्लान को 210 रुपये सस्ता कर दिया है।
Airtel ने घटाई कीमत
Airtel पहले 499 और 1 हजार 959 रुपये के प्लान लेकर आई थी, अब इनकी कीमत घटाकर 469 और 1 हजार 849 रुपये कर दी गई है। 469 वाले प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS मिलते है,1 हजार 849 वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आपको दिया जाता है, इसमें 3 हजार 600 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है।
Vi ने भी लॉन्च किए दो प्लान
Vi ने भी अपने पहले एकमात्र प्लान को बदलकर दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए है, पहले प्लान में कंपनी 1 हजार 849 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ कॉलिंग और 3 हजार 600 SMS ऑफर कर रही है। दूसरा प्लान 470 रुपये वाला है इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, वैलिडिटी के दौरान फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS की सुविधा मिलती है।