top haryana

Iphone New Update: एप्पल लेके आ रहा नया अपडेट,अब इस फीचर के साथ फोन होगा लॉक

Iphone New Update:एप्पल एक नए अपडेट को मार्केट मे उतारने जा रहा है, जो काफी एंडवांस होने वाला है। मिली अपडेट के अनूसार फोन चोरी होने के बाद भी इसे किसी भी एप्प के माध्यम अन्लाक नहीं किया जा सकेगा । इस सॉफ्टवेयर को लॉजिटेक (Logitech) या बेल्किन (Belkin) की साझेदारी मे बनाया जा सकता है। 
 
 
Iphone New Update: एप्पल लेके आ रहा नया अपडेट,अब इस फीचर के साथ फोन होगा लॉक

Top Haryana:एप्पल कंपनी अगले साल से ही अपना एक स्मार्ट डोर्बेल मार्केट मे लेके आ रही है। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल कंपनी एक स्मार्ट होम डोरबेल पर काम कर रही है और इस सॉफ्टवेयर मे फेसआईडी (FaceID) सपोर्ट होगा।

यह फीचर यूजर्स को उनकी face आईडी के जरिए से घर में आने की अनुमति देगा। यह बिलकुल iPhone की तरह स्मार्ट डोर्बेल मार्केट कस्टमर के लिए उपलब्ध होगा। इसके लिए एपल कंपनी अन्य थर्ड-पार्टी स्मार्ट लॉक कंपनी के मालिकों के साथ साझेदारी कर सकता है।

एपल स्मार्ट डोरबेल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एपल एक स्मार्ट होम डोरबेल सिस्टम पर काम कर रहा है,ताकि फोन की तरह लोगों के घर भी पूरी तरह से सुरक्षित हो।इस स्मार्ट डोर्बेल में हाईब्रिड फेस रिकॉग्निशन तकनीक होगी, जो वायरलेस तकनीक के माध्यम से एक डेडबोल्ट लॉक से जुड़ेगी।

जैसा की आपको पता है की एपल कंपनी पहले से ही अपने ऑनलाइन स्टोर पर कई थर्ड-पार्टी स्मार्ट होम लॉक प्रदान करता है। यह एप्पल का पहला स्वदेशी (प्रोप्रायटरी) उत्पाद होगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि यह होमकिट (HomeKit) प्रोटोकॉल पर काम करेगा और अन्य थर्ड-पार्टी लॉक को प्रोसेस करने में सहायता करेगा।

एप्पल कंपनी अपने इस नए फीचर से अमेजन के रिंग (Ring) और गूगल नेस्ट (Google Nest) जैसे बड़े ब्रांड्स के आगे अपना सिक्का जमा सकती है