top haryana

Iphone Charging Tips: क्या आपका आईफोन भी होता है लेट चार्ज, अपनाएं ये टिप्स

Iphone charging tips:अगर आपका भी पुराना या नया स्मार्टफोन (Apple iPhone) स्लो चार्ज होता है तो ये खबर  आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। आज हम आपके लिए  कुछ ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं।द  जिन्हें फॉलो करने के बाद आपके फोन की ये समस्या तुरंत ठीक हो जाएगी। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से...

 
Iphone Charging Tips: क्या आपका आईफोन भी होता है लेट चार्ज, अपनाएं ये टिप्स

TOP HARYANA: आज के जमाने में हर कोई स्मार्टफोन(Apple iPhone) का यूज करता है। ऐसे में अगर आप आईफोन का यूज कर रहे है तो ये जानकारी हम आपके लिए लेकर आएं है।  आज कल स्मार्टफोन में स्लो चार्जिंग को लेकर कई यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। यह मामला अब आईफोन  में भी देखने को मिल रहा है। हम आपको जरूरी टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आपके आईफोन में फास्ट चार्जिंग होने लगेगी। आइए जानते हैं विस्तार से। 

जानें फोन चार्जिंग के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

 


ओरिजनल चार्जर-


सबसे जरूरी बात यह हैं कि आप आईफोन को हमेशा ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें। कुछ यूजर्स इस बात को ध्यान में नहीं रखते हैं और फोन को किसी दूसरे चार्जर की मदद से चार्ज  कर देते हैं और लंबे समय तक फोन को ऐसे ही चार्ज करते रहते हैं। इससे आईफोन की बैटरी लाइफ(iPhone slow charge) पर असर पड़ता है। और धीरे- धीरे फोन की बैटरी खतम होने लगती है। 

 

Hyundai Creta पर मिल रही बंपर छूट, ऐसे उठांए मौके का फायदा

एयरप्लेन मोड-


 अगर आईफोन पुराना है तो कोशिश करें कि चार्जिंग के दौरान फोन (iPhone is slow charging) को एयरप्लेन मोड पर रख कर ही चार्ज करें। इससे सभी नेटवर्क कनेक्शन बंद हो जाते हैं और बैटरी पर कम लोड पड़ता है। जब फोन में कुछ रनिंग नहीं होगा तो चार्जिंग स्पीड बढ़ सकती है। 


 

फास्ट चार्जिंग-


आपको आईफोन को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला चार्जर यूज करना चाहिए, पुराने iPhone 8 या उससे आगे के मॉडल्स को फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। इसमें 18W या इससे ज्यादा कैपेसिटी वाला चार्जर ले सकते हैं। ऐसे में आपके फोन की बैटरी चार्ज होकर लंबे समय तक चलती है। 

Hyundai Creta पर मिल रही बंपर छूट, ऐसे उठांए मौके का फायदा


बैकग्राउंड रनिंग ऐप-


 फोन को चार्जिंग के दौरान बिलकुल फ्री छोड़ देना चाहिए, उसमें कोई भी एप्लिकेशन रनिंग मोड पर ना छोड़ें नेट और वाईफाई को हमेशा बंद ही   रखें इसके अलावा गेम्स को भी बंद कर दें।

Hyundai Creta पर मिल रही बंपर छूट, ऐसे उठांए मौके का फायदा

मोबाइल टेंपरेचर-

 
चार्जिंग करने  के  दौरान  अगर आपको स्मार्टफोन गर्म हो रहा है तो यह ध्यान दें कि फोन के पीछे कवर में कुछ रखा तो नहीं है, अक्सर लोग उसमें पैसे-कार्ड वगैरह रखते हैं, इसके अलावा बैक कवर मोटा हो जाता है। चार्ज करने से पहले आप उन सामान को निकाल कर ही  फोन को चार्ज(slow charging problem) पर लगांए। इससे फोन को प्रॉपर हवा भी मिल पाती है और उसका टेंपरेचर भी सही रहता है।
कई लोग आईफोन तो नया ले लेते हैं लेकिन उसे पुराने चार्जर से ही चार्ज करते रहते हैं। ध्यान रखें कि लेटेस्ट आईफोन मॉडल्स को डेडिकेटेड चार्जर से ही चार्ज करें।