top haryana

iPhone 16e Sale: इस फोन की बिक्री हुई शुरू, ऑफर के तहत मिल रही है 10 हजार की छूट 

iPhone 16e Sale: Apple कंपनी के iPhone 16e की बिक्री आज से शुरू हो गई है, ऐपल के डिस्ट्रीब्यूटर रेडिंगटन के सभी स्टोर्स से इस फोन को आसानी से खरीदा जा सकता है, iPhone की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर भी है।

 
iPhone 16e Sale: इस फोन की बिक्री हुई शुरू, ऑफर के तहत मिल रही है 10 हजार की छूट 
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: Apple ने 19 फरवरी को iPhone 16e लॉन्च किया था, 21 फरवरी से इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए थे और आज 28 फरवरी से इसकी सेल शुरू हो गई है, सेल शुरू होने से पहले ऐपल ने इस फोन पर भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है, जिसके बाद इसकी कीमत 10 हजार रुपये तक कम हो गई है, आइए जानते है कि इस ऑफर का फायदा कैसे उठाया जा सकता है।

10,000 रुपये की छूट

भारत में Apple के ऑफिशियल डिस्ट्रीब्यूटर रेडिंगटन ने iPhone 16e की खरीद पर शानदार ऑफर देने का ऐलान किया है, जिसके बाद इस iPhone की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये से भी कम हो जाती है, इस ऑफर में ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 4 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 59 हजार 900 रुपये से घटकर 55 हजार 900 रुपये रह जाती है।

फोन एक्सचेंज करने पर भी 6 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इस तरह पुराना फोन देकर iPhone 16e पर 6 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा उठाया जा सकता है, जिसके कारण इसकी शुरुआती कीमत 49 हजार 900 रुपये रह जाती है, पुराने फोन की कीमत उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी।

iPhone 16e फीचर्स

iPhone 16e में Apple ने मॉडर्न डिजाइन दिया है, यह 6.1 इंच की OLED स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें फेस आईडी जैसे फीचर्स शामिल किए गए है, Apple ने इस डिवाइस में म्यूट स्विच को नई एक्शन बटन से रिप्लेस कर दिया है और चार्जिंग के लिए इसमें लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB-C पोर्ट मिलता है।

प्रोसेसर की बात करें तो इसे A18 चिपसेट से लैस किया गया है, जिसका अर्थ यह है कि यह Apple इंटेलिजेंस को सपोर्ट करता है, इसके रियर में 48MP का सिंगल कैमरा और फ्रंट में 12MP का सेंसर दिया गया है।

iPhone 16e की कीमत

Apple कंपनी ने इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 59 हजार 900 रुपये, 256GB वेरिएंट की 69 हजार 900 रुपये और 512GB वेरिएंट की 89 हजार 900 रुपये रखी है, जिसकी बिक्री आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई और इसे देशभर के रेडिंगटन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।