iOS 18.4 Update: iPhone में इस तारीख को आएगा नया वर्जन, जानें इसके नए फीचर्स

Top haryana, New delhi: Apple कंपनी अपना नया वर्जन जल्द ही रिलीज करने जा रही है, जिसमें आपको बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। यह नया वर्जन आपको पहले से कहीं ज्यादा और बेहतरीन एक्सपिरियन्स देगा। iOS 18.4 की रिलीज डेट जैसे- जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इसके बारें में अधिक जानकारी सामने आ रही है। आइए जानें इसके बारें में की क्या और नए फीचर्स जोड़ रहा है इसमें एप्पल...
Apple iOS 18.4 Update
एप्पल के इस नए अपडेट में आपको पहले के व्रज से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। इस नए वर्जन में आपको Priority Notifications नाम का एक नया फीचर मिलेगा जो की आपके फोन में आपकी Lock Screen पर मौजूद नोटिफिकेशन को प्रमुखता के साथ दिखाएगा। Apple Intelligence फीचर्स की सहायता से आप जरूरी अलर्ट्स को जानकार उन्हे अलग से हाइलाइट भी कर देगा। Siri की कैपेबिलिटीज बढ़ाने में भी यह फीचर काम करेगा।
Ambient Music को एप्पल कंपनी ने पहली बार iOS 18.4 में शामिल किया है। इसे आप पाने मोबाइल में Control Center के जरिए आसानी से एक्सेस कर सकते है। एप्पल के इस नए iOS 18.4 वर्जन में आपको चार नए टॉगल्स के ऑप्शन मिलेंगे, जिससे एप्पल के यूजर्स एक ही क्लिक में फोकस या रिलैक्स के लिए प्री-सेट म्यूजिक का आनंद ले सकते है।
Wellbeing, Chill, Productivity और Sleep नाम के ये चार नए टॉगल्स बटन इसमें शामिल किए गए है। Apple Music में हर एक टॉगल इसकी प्लेलिस्ट के साथ जुड़ता है।
नए इमोजी हुए शामिल
iOS 18.4 Beta में एप्पल ने सात नए Emoji को जोड़ा है। इसमें ये नीचे दिए गए है।
1.थके हुए चेहरे वाला इमोजी (Face with Bags Under Eyes)
2. फिंगरप्रिंट Emoji
3. रूट वेजिटेबल Emoji
4. हार्प, फावड़ा और स्प्लैटर Emoji
Apple News+ Food
iOS 18.4 में एप्पल ने Apple News+ को भी अपग्रेड किया है। इस Apple News+ में कंपनी ने Food सेक्शन नाम एक और ऑप्शन जोड़ा है। यह नया फीचर्स हजारों रेसिपीज को सही तरीके से यूजर-फ्रेंडली फॉर्मेट में पेश करता है। ऐप Clock इस नए फीचर्स के साथ इंटीग्रेटेड रहता है।
जिसके जरिए इसका इस्तेमाल करने वालें लोग स्टेप-बाय-स्टेप कुकिंग इंस्ट्रक्शंस को आसानी से फॉलो कर सकते है। नए वर्जन के आने से आप इस Apple News+ के जरिए रेसिपी को ऑफलाइन भी आसानी से एक्सेस कर सकते हो।
iOS 18.4 और भी होंगे बदलाव
iOS 18.4 में इन सभी फीचर्स के अलावा भी एप्पल इसमें नए और फीचर्स शामिल करेगा। एप्पल अपना यह नया अपडेट अप्रैल महीने में रिलीज कर सकता है।
Disclaimer
अब आप अच्छी तरह से जान गए होंगे कि एप्पल अपने नए वर्जन में क्या-क्या नए फीचर्स दे रहा है। इस तरह की टेक की न्यूज आपको पसंद है तो आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते है। साथ ही में आप हमारे Whatsapp Group को भी जॉइन कर सकते है। धन्यवाद!