ios 18.4 new features: iPhone यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, Apple कंपनी ने जारी किये 3 नए अपडेट
ios 18.4 new features:Apple कंपनी ने iPhone में 3 नए फीचर्स जारी करने जा रही है जो iPhone यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद हो सकते है।

Top Haryana, New Delhi: Apple कंपनी अपने यूजर्स के लिए 3 नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च करने जा रही है Apple कंपनी की सबसे खास बात यह है कि Apple कंपनी अपने यूजर्स के लिए लंबे समय तक लेटेस्ट अपडेट ऑफर करती है।
Apple कंपनी फिलहाल में iOS 18.4 Updated की बीटा परीक्षण कर रही है। यह नया अपडेट iPhone यूजर्स के लिए नए फीचर्स लेकर आएगा। आइये इस खबर में जानते है कि iPhone में कौन-कौन से 3 नए फीचर्स आने वाले हैं और यह कब लॉन्च होने वाले है।
iOS 18.4 New Features
स्केच स्टाइल: Apple कंपनी ने अब तक दो प्रकार के स्टाईल मिलते है जिनका नाम एनिमेशन और इलस्ट्रेशन हैं लेकिन अब नए अपडेट में एक और स्टाइल शामिल किया है जिसका नाम स्केच रखा गया है. इस नए अपडेट से iPhone यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चित्रकारी बना पाएंगे जो देखने में पेंसिल से बनाए गए चित्र जैसा नजर आएगा।
Also Read- Tata Curvv EV: टाटा की इस गाड़ी को खरीदना हुआ अधिक आसान, 2 लाख के बाद इतनी देनी होगी
प्रायॉरिटी नोटिफिकेशन: यह नया अपडेट के iPhone यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा। इस फिचर का नाम प्रायॉरिटी नोटिफिकेशन रखा गया है इस फीचर से यह फायदा होगा कि जो मैसेज अर्जेंट है उस मैसेज के नोटिफिकेशन को यह फिचर हाइलाइट कर देगा। Apple कंपनी का यह फीचर अर्जेंट मैसेज का परीक्षण करेगा और सबसे ऊपर इस मैसेज को हाइलाइट करेगा।
विजुअल इंटेलिजेंस: Apple कंपनी ने इस अपडेट को अब तक iPhone 16 सीरीज में दिया है लेकिन Apple कंपनी अब यह फीचर IPhone 15 Pro व Pro Max में दिने तैयारी कर रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सहायता से यूजर्स कोई भी फोटो या वीडियो को एनालाइज कर सकता है यह फीचर एडिटिंग टूल्स और ऑब्जेक्ट रिकग्निशन जैसे फीचर्स लेकर आएगा।
iOS 18.4 रिलीज़ तारीख
Indian Administrative Service (IAS) 18.4 अपडेट फिलहाल बीटा परीक्षण में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Apple कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट को अप्रैल 2025 में जारी कर सकती है।
बीटा टेस्टिंग क्या है
कंपनी जब कोई सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन में अपडेट लेकर आती है तो सबसे पहले उस पर बीटा टेस्टिंग किया जाता है। ताकि कंपनी का कोई अपडेट जारी करने से पहले बीटा वर्जन में मौजूद संभावित त्रुटियों या समस्याओं को पहचाना जा सके।
ताकि अपडेट रिलीज करने के बाद यूजर्स को कोई दिक्कत ना हो। अगर कोई समस्या है तो कंपनी अपडेट रिलीज करने से पहले ही परेशानी को दूर कर देती है।