top haryana

Instagram : अब एक ही इंस्टाग्राम पर बनाएं अपने अलग-अलग अकाउंट, जानें प्रोसेस

Instagram Multy Account Process : इंस्टाग्राम पर प्राइवेसी के अलावा ग्रुपिंग के साथ चैटिंग, फोटोज व वीडियो तथा रील आदि की शेयरिंग का आनंद लेने के लिए इस एप का अनेक लोग यूज (How to use Instagram Account) करते हैं। कई एक ही अकाउंट से टैक्स्ट, फोटो आदि शेयर करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इसमें खुद के मल्टी अकाउंट भी बनाए जा सकते हैं। आइये जानें उस प्रोसेस के बारे में इस खबर में....

 
Instagram : अब एक ही इंस्टाग्राम पर बनाएं अपने अलग-अलग अकाउंट, जानें प्रोसेस

TOP HARYANA : आज के समय में इंस्टाग्राम के यूजर्स दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसका कारण है इंस्टाग्राम की बढ़ती लोकप्रियता। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो, वीडियोज आदि शेयर करके एक-दूसरे से सुगमता के साथ जुड़ा जा सकता है। शेयरिंग के लिए आप अपने मल्टी अकाउंट  (How to Add Instagram Account)  उपयोग में ला सकते हैं। आइये जानते हैं इंस्टाग्राम पर इनकी संख्या कितने तक हो सकती है। आइए जानते है...


हिडन रूप में मिलता है ऑप्शन:


इंस्टाग्राम पर मल्टी अकाउंट (How to Use Multy Account on Instagram) चलाने का ऑप्शन खुले रूप में नहीं बल्कि छुपे हुए यानी हिडन रूप में होता है। कोई भी यूजर इंस्टाग्राम ऐप पर अपने 5 अकाउंट एक साथ चला सकता है। अगर आप भी ऐसा ही करना चाहते हैं तो आपको एक प्रक्रिया से गुजरना होगा। आइये जानते हैं स्टेप टू स्टेप इस प्रक्रिया का पूरा प्रोसेस।


ऐसे चलाएं अपने Multy Instagram Account:


· सबसे पहले आपको फोन या लैपटॉप में इंस्टाग्राम ऐप को खोलना होगा।
· अब होम पेज पर नीचे राइट कॉर्नर में दिख रही अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कर दें।
· अब पेज पर सबसे ऊपर अपनी आईडी पर क्लिक करें।


· अब आपके सामने Add Instagram Account का विकल्प दिखेगा, जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने दो नए विकल्प खुल जाएंगे।  इनमें से एक विकल्प में दूसरी आईडी से लॉगइन करने के बारे में पूछा जाएगा और दूसरे में क्रिएट न्यू अकाउंट लिखा आएगा।
. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप इसे आसानी से चला सकते हैं।


· यदि आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने Instagram App (इंस्टाग्राम पर मल्टी अकाउंट कैसे बनाएं) के होम पेज पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें। अगले स्टेप में अपनी आईडी पर क्लिक कर दें।

 
· क्लिक करने के बाद जिस अकाउंट पर आपको स्विच (how to switch instagram account)करना है, उसका विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करके दूसरे अकाउंट को भी सुगमता के साथ चलाया जा सकता है।


· एक अन्य ऑप्शन में इंस्टाग्राम यूजरनेम पर क्लिक करते ही आपको वो सभी अकाउंट्स दिखने लगेंगे जिन्हें आपने इंस्टाग्राम ऐप में जोड़ा है। स्विच करने के लिए आपको बस उस यूजर नेम पर ही क्लिक करना है, जिस पर स्विच करना चाहते हैं। क्लिक करते ही आसानी से स्विच हो जाएगा।