top haryana

Instagram Followers Growth Tips: Instagram पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो इन तीन गलतियों से हमेशा बचें

Instagram Followers Growth Tips: इंस्टाग्राम पर अगर आप इन तीन गलतियां को नहीं करेंगे तो आपका अकाउंट बेहतर ग्रो कर सकता है।

 
Instagram पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो इन तीन गलतियों से हमेशा बचें
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: इस आधुनिक युग में लगभग सभी इंस्टाग्राम का प्रयोग करते है। यही आप भी इंस्टाग्राम यूजर है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढाना चाहते है लेकिन फॉलोअर्स बढ़ नहीं रहे है इस कारण से परेशान है लेकिन आप इन तीन रूल्स को फॉलो करके अपने अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स बढ़ा सकते है। 

कई व्यक्ति जब इंस्टाग्राम पर कोई कंटेंट शेयर करते है तो उस दौरान कुछ गलतियों को बार-बार दोहराते हैं। जिसके कारण उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ने की बजाय कम होने लगते हैं। आप भी इन तीन गलतियों से बचोगे तो आप का इंस्टाग्राम अकाउंट बेहतर ग्रो कर सकता है। और आपके फॉलोअर्स बढ़ सकते हैं। आपकी रील्स पर व्यूज भी बढ़गें।

इन गलतियां से हमेशा बचें

कई लोग रील्स बनाते समय बहुत सारी बातों को नज़र अंदाज कर देते है रील्स की क्वालिटी पर बिलकुल ही ध्यान नहीं देते हैं। जिसकी वजह से उनके फॉलोवर्स नहीं बढ़ते है आजकल सभी लोगों को अच्छी क्वालिटी की रिल्स देखना अधिक पसंद करते है।

सबसे पहले रील में स्पष्ट ऑडियो होना चाहिए। आप फोटो और ऑडियो क्वालिटी को अनदेखा करते है तो लोग आपकी रिल पर बिना लाइक कमेंट किये ही दुसरी रेल पर चले जाते है या फिर आधी रील देखकर ही स्क्रोल कर के चले जाते है। लोगों को अपनी रील पर रोकने के लिए और फॉलोवर्स बढाने के लिए इन बातों का विशेष ध्यान दें।

रील्स टाइम?

कई लोग ऐसे होते है जो बहुत बड़ी रील्स पोस्ट कर देते हैं। जिस कारण से लोग रील देखते समय उस रील से बोर हो जाते हैं और आधी रील देखकर ही स्क्रॉल कर देते हैं। इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि आपकी रील का समय न तो अधिक हो और ना ही कम हो क्योंकि अधिक बड़ी रील से बोर हो जाते है और छोटी रील से आपकी बात कम्पलीट नहीं होती जिस कारण से बिना लाइक किये ही सक्रोल कर सकते है।

आपकी रील का समय 30 सेकंड से 45 सेकंड के बीच का होना चाहिए। इससे आपकी रील से लोग बोर नहीं होंगे और आप की रील को पूरा देखेंगे जिस से आपकी रील पर अधिक व्यूज आएंगें।

हैशटैग, मेंशन और फिल्टर का ध्यान रखे

आपकी रील पर हैशटैग लगाने की जरूरत नहीं है। और आप फिर भी हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे है तो हैशटैग लगाना बंद करें।हैशटैग का इस्तेमाल वीडियो के अनुसार ही करे। और वीडियो में फिल्टर की जरूरत है तो ही इस्तेमाल करें अनथा ना करें। अपने दोस्तों को मेंशन करें। इससे आपके दोस्त के दोस्त भी आपकी वीडियो को देख सकते है। उन्हें आपकी वीडियो अच्छी लगी तो वो आपकी प्रोफाइल जरूर चेक करेंगें।

रील्स अपलोड करने का सही टाइमिंग

अपनी रील्स को अपलोड करते समय टाइमिंग का विशेष ध्यान रखें। जैसे सुबह 6 बजे, 9 बजे और 12 बजे इसके बाद शाम के समय में 3 बजे, 6 बजे और 9 बजे अपने कंटेंट को शेयर करें।आप इन टाइमिंग से अपनी रिल्स का शेड्यूल भी सेट कर सकते हैं। आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बदलाव जरूर नजर आएगा।