top haryana

India 5G Growth: मुकेश अंबानी का जादू, 5G में भारत ने ब्रिटेन को कैसे दिया करारा झटका

India 5G Growth: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति तथा अरबपति उद्योगपति, मुकेश अंबानी ने जब रिलायंस JIO की शुरुआत की थी, तब उसके कई मतलब निकाले गए थे।  लेकिन क्या आपको पता है की 4G और फिर 5G के मामले में भारत के ब्रिटेन को पीछे छोड़ने में उनका बड़ा योगदान रहा है। 
 
मुकेश अंबानी का जादू, 5G में भारत ने ब्रिटेन को कैसे दिया करारा झटका

Top Haryana: दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे भारत ने ब्रिटेन को 5G में पीछे छोड़ दिया। आपको बता दें कि ग्लोबल स्पीडटेस्ट इंडेक्स में भारत की रैंकिंग 26 नंबर पर है जबकि ब्राजील जैसे देश अभी भी भारत से काफी है। 

ब्रिटेन से आगे निकला भारत

ग्लोबल स्पीडटेस्ट इंडेक्स में मोबाइल के इंटरनेट की स्पीड की कैटेगरी में भारत की रैकिंग अभी 26 है। जबकि माल्टा, कनाडा तथा ब्राजील जैसे देश भी भारत से पीछे ही है। वहीं इसी कैटेगरी में ब्रिटेन की भी रैकिंग अभी 53वीं है।  इतना ही नहीं यदि बात करे मोबाइल पेनेटेरेशन की, तो इसमे भी भारत की स्थिति काफी बेहतर है। आज भारत की 78% आबादी के पास मोबाइल कनेक्शन मौजूद है। 

Nokha Mandi Bhaav: आज 5 तारीख का मंडी भाव, देखें

मुकेश अंबानी तथा भारत में 5G टेक्नोलॉजी

मुकेश अंबानी ने जब रिलायंस JIO लॉन्च किया था, उस वक्त JIO देश में एक इकलौती कंपनी थी जो की पूरी तरह से 4G रेडी थी। शुरु में तो कंपनी ने 6 महीने तक इंटरनेट मुफ्त में दिया था जिसके कारण Jio के सब्सक्राइबर भी बढ़े थे। अब वहीं देश में 4G पेनेटेरेशन भी तेजी से हुआ है।  इतना ही नहीं रिलायंस JIO ने तो बाजार में काफी कॉम्पिटीटिव कीमत पर इंटरनेट प्लान को लॉन्च किया था, जिससे की देश में इंटरनेट की कीमत पहले से भी सस्ती हुई थी।

भारत 6G के लिए तैयार, ब्रिटेन अभी बना रहा 5G

टेन जैसे देश में अभी  Vodafone तथा Three जैसी टेलीकॉम कंपनियों के मर्जर को इसी शर्त पर मंजूरी मिली है कि अब वह 5G टेक्नोलॉजी पर भी अरबों डॉलर के निवेश करेंगे। ब्रिटेन जहां पर अभी खुद को 5G टेक्नोलॉजी के लिए Update कर रहा है, तो वही भारत में 6G की तैयारी भी शुरू हो गई है।