Huawei FreeBuds 6 Launched: 21 भाषाएं कर सकता है ट्रांसलेट, 6 धांसू फीचर्स, कीमत जानें

Top Haryana, New Delhi: Huawei चीन की कंपनी है जो अलग-अलग प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बनाने के लिए मशहूर है। हालही में हुआवेई (Huawei) में FreeBuds सीरीज के नए बलुटूथ Earbuds लॉन्च किए है, जिसका नाम Huawei FreeBuds 6 है। इन बड्स में हुआवेई ने काफी नए फीचर्स दिये है जिससे यूजर्स को उन्हें इस्तेमाल करने में आसानी होगी और एक नया एक्सपीरिएंस भी प्राप्त होगा। तो कौन-कौन से नए फीचर्स एड किए गए है आइए जानें...
Huawei FreeBuds 6: Huawei Pura X के लॉन्च के साथ ही नए FreeBuds 6 को लॉन्च किया गया है। इन Buds को आधिकारिक तौर पर अभी तक सिर्फ चीन के बाजारों में ही उतारा गया है। Huawei FreeBuds 6 ट्रूली वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स(TWS Earbuds) सेमी-ओपन ईयर डिजाइन, आकर्षक वॉटर-ड्रॉप शेप और एआई-पावर्ड ऑडियो एन्हांसमेंट्स के जरीए बने है। इसके अलावा भी इन बड्स में बहुत सारे फीचर्स हैं।
1. Huawei FreeBuds 6 की बैटरी लाइफ 36 घंटो की है और साथ ही इसमें इंटेलिजेंट नॉइज कैंसलेशन और ड्यूल ड्राइवर भी है, जिससे FreeBuds 6 की साउंड क्वालिटी में चार चांद लग जाते हैं।
2. FreeBuds 6 का वजन काफी कम है जिसे लंबे समय तक कान में रखने से दर्द भी नहीं होगा। इसके साथ इसका डिजाइन भी इस प्रकार दिया गया है जिससे ये कान में अच्छे से फिट हो जाता है। Huawei FreeBuds 6 में प्रीमियम साउंड क्वालिटी के लिए डुअल ड्राइवर भी दिया गया है।
3. इसे सबसे अलग सेमी-ओपन डुअल-यूनिट(Semi-open dual-unit) बनाता है जो की आज तक किसी भी ईयरबड्स में नहीं था।Huawei अपने बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए प्रचलित है, साथ ही हाई-रेज वायरलेस और HWA लॉसलेस उम्दा साउंड क्वालिटी के लिए प्रमाणित हैं। सेंट्रल कंजर्वेटरी ऑफ म्यूजिक की ट्यूनिंग टीम से इस बड्स को बनाने के लिए सहायता ली गई है ताकि बड्स में बैलेंड प्रीसेट EQ और क्लासिकल मोड दिया जा सके।
4. Huawei FreeBuds 6 नॉइज कैंसलेशन का फीचर है, जिससे वीडियो रिकॉर्ड करते समय पीछे की सारी फालतू आवाजों को खत्म किया जा सकता है। साथ ही स्मार्ट ऑडियो ऑप्टिमाइजेशन का फीचर है जो आसानी से बोले गए शब्दों का पता लगा लेता है।यह बड आसपास के शोर के हिसाब से आवाज कम या ज्यादा करने की क्षमता रखता है, यहां तक की हवा भी इस बड को परेशान नहीं कर सकती।
5. 39.5 mAh की लंबी चलने वाली बैटरी होने के साथ स्मार्ट चार्जिंग इस बड को नॉन स्टॉप बना देती है। Huawei FreeBuds 6 का चार्जिंग केस 510 mAh का है। कहा जा रहा है कि एक चार्जिंग के बाद यह 6 घंटे और केस के साथ 36 घंटे आराम से चल सकते हैं।
6. Huawei FreeBuds 6 मार्ट कंट्रोल और AI फीचर्स के साथ लॉन्च हो रहे है। 21 भाषाओं को ट्रांसलेट करने वाले इस बड में कॉल उठाने के लिए सिर का एक इशारा ही काफी है। कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए स्टार फ्लैश का इस्तेमाल किया गया है। दो डिवाइस एक साथ कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ 5.2 का इस्तेमाल किया गया है। यह बड 90ms की लेटेंसी देता है जो मीडिया और गेमिंग एक्सपीरियंस को दो गुना कर देता है।
अभी तक Huawei FreeBuds 6 की प्री-बुकिंग सिर्फ चीन में ही हो रही है। जिसकी बिक्री 28 मार्च से शुरू होगी। भारतीय क्रंसी में इसकी कीमत 11,900 रुपये है। Huawei FreeBuds 6 को तीन कलर(स्काई वाइट, अरोरा पर्पल और स्टारी स्काई ब्लैक) में लॉन्च किया गया है।