जानिए अपने डिलीट हुए इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस कैसे लाए
अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो गया है तो परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब आप डिलीट हुए अकाउंट को भी वापिस ला सकते हो। आप हमारे बताए गए स्टेप को फॉलो करे और अपने डिलीट हुए इंस्टाग्राम अकाउंट को वापिस लाए...

कई बार हम परेशान होकर इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर देते है। लेकिन जब उस अकाउंट की हमे वापिस जरूरत होती है, तो हमे वो अकाउंट दुबारा रिकवर करना नहीं आता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप भी अपने डिलीट हुए इंस्टाग्राम अकाउंट को वापिस ला सकते है। यह रिकवर करने का ऑप्शन आपके इंस्टाग्राम अकाउंट मे ही होता है।
Follow करें ये स्टेप
जब कभी भी आपका अकाउंट डिलीट हो जाता है तो आपको आपकी इंस्टाग्राम एप्प मे एक वेरीफिकेशन का ऑप्शन दिखाई देता होगा, अगर आपको ये वेरीफिकेशन कम्प्लीट करना है तो आपको अपनी आई डी और अपनी फोटो की आवश्यकता होती है। सबसे जरूरी जिस नंबर पर आपका अकाउंट बना होता है वो फोन नंबर भी साथ मे होना चाहिए। क्योंकि उस नंबर पर ओ टी पी आता है जो आपको वेरीफिकेशन करते समय डालना होगा।
उसके बाद आपके पास आपकी मेल आई डी पर एक मेल आता है। इस मेल मे आपको इंस्टाग्राम की तरफ से एक फ़ॉर्म सेन्ड किया जाता है, और इस मेल मे आपको अपने डिलीट हुए अकाउंट को रिकवर करने के लिए आपको इंस्टाग्राम से 180 दिनों के भीतर ही अपील करनी होगी।
जाने कैसे करें अपील
-
सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करें, और हेल्प सेंटर मे जाए।
-
हेल्प सेंटर मे जाने के बाद आपंकों ‘my account deleted’ वालें ऑप्शन पर जाना होगा।
-
फिर एक फॉर्म का लिंक दिखाई देगा जिसे आपको ओपन करना है और इसे ध्यान से भरना है।
-
इस फॉर्म मे आपको अपनी पर्सनल डीटेल भरनी होगी और अकाउंट डिलीट होने का रिजन देना होगा और आपको साबित करना होगा की आपने इंस्टाग्राम के बनाए नियमों को नहीं तोड़ा है।
Instagram के Reply का करें Wait
जब आपकी की हुई अपील सबमिट हो जाए तो आपको फिर बाद मे इंस्टाग्राम के रिप्लाइ का वेट करना होगा। अगर आपको लगता है की आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है तो 24 घंटे के बाद ही आपका डिलीट हुआ अकाउंट रिकवर हो जाएगा।